दुखी और निराश हूं, Kalkaji Mandir में हुए हादसे पर गायक B Praak ने जताया दुख

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 28, 2024

नयी दिल्ली। मशहूर गायक बी प्राक ने कहा कि दिल्ली में कालकाजी मंदिर में जागरण के लिए बनाए गए मंच के ढह जाने से वह ''निराश'' हैं। पुलिस ने बताया कि शनिवार देर रात करीब 12.30 बजे हुई इस दुखद घटना में 45 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई और 17 लोग घायल हो गए। शनिवार को कालकाजी मंदिर के महंत परिषर में आयोजित जागरण में लगभग 1,600 लोग शामिल हुए थे। कार्यक्रम में गायक बी प्राक ने प्रस्तुति दी। उन्होंने घटना के तुरंत बाद अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो संदेश साझा किया।

 

इसे भी पढ़ें: Lollapalooza India में जोनस ब्रदर्स ने मंच पर मचाई धूम, कॉन्सर्ट में गूंजा जीजू-जीजू


बी प्राक ने कहा, ''मैं बहुत दुखी और निराश हूं। ऐसा पहली बार है कि जहां मैं प्रस्तुति दे रहा था वहां ऐसा हुआ...मां कालकाजी मंदिर में। मैं उम्मीद करता हूं कि घायल जल्द ही ठीक हो जाएंगे।'' गायक ने कहा कि जीवन से अधिक मूल्यवान कुछ भी नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रबंधन ने भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश की लेकिन भक्तों की भावनाएं चरम पर थीं। उन्होंने कहा कि प्रबंधन बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने भीड़ को समझाने की कोशिश की और उन्हें पीछे हटने के लिए कहा, लेकिन यह देवी मां और मेरे लिए आपका प्यार है... लेकिन हमें अब से बहुत सावधान रहना होगा और बच्चों, बुजुर्गों और बाकी सभी का बहुत ख्याल रखना होगा।

 

इसे भी पढ़ें: Hema Malini और अनूप जलोटा सहित 100 कलाकार 45 दिवसीय ‘श्री राम राग सेवा’ का हिस्सा होंगे


पुलिस उपायुक्त (दक्षिणपूर्व) राजेश देव ने बताया, कार्यक्रम के लिए कोई पूर्व अनुमति नहीं दी गई थी। हालांकि, कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त कर्मी तैनात किए गए थे। आयोजकों और अति विशिष्ट लोगों के परिवारों के लिए मुख्य मंच के पास लोहे के फ्रेम के सहारे लकड़ी का ऊंचा मंच बनाया गया था। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि लगभग 12.30 बजे यह मंच ढह गया।

प्रमुख खबरें

महाराष्ट्र के नए सीएम पर दिल्ली में मंथन, अमित शाह के साथ शिंदे, फडणवीस और पवार की बैठक

अगर आपके पास भी हैं दो PAN Card तो हो जाएं सावधान, लग सकता है 10 हजार रुपये का जुर्माना, जानें पूरी जानकारी

अल्पसंख्यकों के जीवन की रक्षा करना बांग्लादेश की जिम्मेदारी, संसद में विदेश मंत्रालय का बयान

OTP मामले पर TRAI का नया नियम 1 दिसंबर से होगा लागू, मैसेज ट्रैकिंग में मिलेगी मदद