Bollywood Wrap Up | Aditi Rao Hydari के साथ शादी के वक्त Siddharth ने पहली थी 37 लाख रुपयों की घड़ी!

By रेनू तिवारी | Sep 18, 2024

कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने आखिरकार अपने परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में अग्नि को साक्षी मानकर शादी कर ली है। अभिनेत्री ने अपने विवाह समारोह की मनमोहक तस्वीरों को सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर किया है। अभिनेता सिद्धार्थ और अदिति राव हैदरी जो साफी समय से रिलेशनशिप में थे उन्होंने हाल ही में मार्च की शुरुआत में सगाई कर ली थी। अब एक निजी समारोह में शादी के बंधन में बंध गए हैं। युवा नवविवाहित जोड़े ने एक खूबसूरत कैप्शन के साथ अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें साझा की हैं। 

....................................................................................................................

अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने हाल ही में शादी रचा ली है

सिद्धार्थ ने शादी में पहनी 37 लाख रुपयों की घड़ी

दोनों एक्टर्स ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी है

सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक हुआ बॉलीवुड कपल

सिद्धार्थ करीब 3 साल से अदिति राव हैदरी के साथ रिलेशनशिप में थे

करीब 6 महीने से दोनों की शादी की चर्चा भी जोरों पर थी

....................................................................................................................

हॉलीवुड के सुपरस्टार सिंगर और रैपर 'गुक्की माने' का बड़ा दाव

हरियाणवी म्यूजिक कंपनी ने मिलाया अमेरिकी रैपर से हाथ

गुक्की माने के साथ हरियाणवी में अंग्रेजी मिक्स रैप से होगा धमाल

अब जल्द ही इसके गाने की रिलीज डेट सामने आ जाएगी

....................................................................................................................

एक्ट्रेस अहाना कुमरा को अब 3 साल से काम नहीं मिला है

अहाना कुमरा ने खुद इसकी जानकारी दी है 

अहाना कुमरा ने बताया 3 साल से अच्छे किरदारों का इंतजार कर रही हैं

अभी तक उन्हें कोई अच्छा रोल नहीं मिला है

परेशान होकर अहाना कुमरा ने फिल्म मेकिंग पर फोकस शुरू कर दिया है

अहाना ने कहा बॉलीवुड में केवल ए ग्रेड एक्टर्स के पास ही अच्छा काम आता है

....................................................................................................................

बॉलीवुड से गुस्सा और जया बच्चन से प्यार

कंगना रनौत का अनोखा अंदाज वायरल

कंगना रनौत ने जया बच्चन की तरीफ की है

कंगना ने कहा- जया बच्चन बॉलीवुड की सबसे स्वाभिमानी एक्ट्रेस हैं

जिन्होंने महिला सशक्तिकरण के लिए काफी काम किया है

....................................................................................................................

अनंत अंबानी ने अपने हाथों से किया लालबागचा राजा का विसर्जन

 अनंत अंबानी लालबागचा राजा की विदाई में शामिल हुए

इसकी झलकियां भी सामने आई हैं,सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं

11 दिनों तक चलने वाले इस उत्सव में लाखों श्रद्धालु उमड़े

अनंत अंबानी भी मंगलवार रात को प्रसिद्ध पंडाल में गए थे

.....................................................................................................................


प्रमुख खबरें

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Delhi air pollution: AQI फिर से ‘गंभीर’ स्तर पर, राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का कहर जारी

केरल : आंगनवाड़ी के करीब 10 बच्चे भोजन विषाक्तता की वजह से बीमार

Mohali building collapse: मोहाली में गिरी इमारत, मचा हड़कंप, दो की हुई मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी