शुक्ला दत्ता भारत की अंडर-19 महिला फुटबॉल टीम की मुख्य कोच नियुक्त

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 23, 2023

 पूर्व भारतीय खिलाड़ी शुक्ला दत्ता को अगले साल फरवरी में होने वाली सैफ चैम्पियनशिप से पहले शनिवार को देश की अंडर-19 महिला फुटबॉल टीम की कोच नियुक्त किया गया। पूर्व भारतीय अंडर-17 महिला टीम की कोच शुक्ला दत्ता के साथ सभी महिलाओं के सहयोगी स्टाफ में पूर्व भारतीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी श्रद्धांजलि समंतारे और गोलकीपिंग कोच लौरेम्बाम रोनिबाला चानू उनकी सहायक होंगी।

भारतीय टीम सैफ चैम्पियनशिप के लिए अपनी तैयारियों की शुरूआत अगले महीने गोवा में करेगी। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के कार्यकारी महासचिव एम सत्यनारायण ने एक बयान में कहा, ‘‘अंडर-19 सैफ महिला टूर्नामेंट हमारे लिए काफी अहम है। यह टूर्नामेंट प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए अगले स्तर तक पहुंचने के लिए महत्वपूर्ण कदम है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह शानदार हे कि हम अंडर-19 महिला टीम के लिए सभी महिला तकनीकी स्टाफ रख सके। ’’ सैफ अंडर-19 महिला टूर्नामेंट 2018 से शुरू हुआ था और भारत ने इसमें चार बार शिरकत की है जिसमें से 2022 में टीम ने खिताब जीता था जबकि 2021 के बांग्लादेश के चरण में टीम उप विजेता रही थी। भारत इस साल तीसरे स्थान पर रहा था।

सहयोगी स्टाफ के चयन के लिए वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता भारत के पूर्व कप्तान आईएम विजयन ने की जिसमें सत्यनारायण, मनोरंजन भट्टाचार्य (उपाध्यक्ष, तकनीकी समिति) और सैयद साबिर पाशा (तकनीकी निदेशक) सहित अन्य लोग शामिल हुए।

प्रमुख खबरें

Photos: Khushi Kapoor ने पहली बार बॉयफ्रेंड Vedang Raina शेयर की तस्वीर, पार्टी मू़ड में दिखा कपल

कब तक पूरा हो जाएगा Ram Mandir का निर्माण कार्य? नृपेंद्र मिश्रा ने दी महत्वपूर्ण जानकारी

Shaurya Path: Germany, Pakistan-Bangladesh Relation, Russia-Ukraine War और US-China से जुड़े मुद्दों पर Brigadier Tripathi से वार्ता

LG ने दिए जांच के आदेश तो भड़के केजरीवाल, कहा- बीजेपी घबरा गई, फ्री की योजनाओं को बंद कर देगी