श्रीराम फाइनेंशियल वेंचर्स श्रीराम समूह की होल्डिंग कंपनी होगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 24, 2022

श्रीराम समूह की होल्डिंग कंपनी श्रीराम कैपिटल और श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस का जल्द श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस में विलय किया जाएगा। समूह की तरफ से बुधवार को जारी बयान के अनुसार, इसी के साथ श्रीराम फाइनेंशियल वेंचर्स (चेन्नई) प्राइवेट लिमिटेड (एसएफवीपीएल) अब समूह की वित्तीय सेवाओं और बीमा व्यवसायों की प्रवर्तक और होल्डिंग कंपनी बन जाएगी। एसएफवीपीएल का स्वामित्व श्रीराम ओनरशिप ट्रस्ट (एसओटी) और दक्षिण अफ्रीका के सनलाम ग्रुप के पास है।

यह विलय वित्तीय सेवा क्षेत्र में नए व्यावसायिक अवसरों की तलाश जारी रखते हुए समूह में निवेश करने वाली अपनी प्रत्येक कंपनी को विस्तार और विकास करने में मदद करेगा। एसओटी के प्रबंध न्यासी और एससीएल के प्रबंध निदेशक डीवी रवि एसएफवीपीएल के वाइस-चेयरमैन और प्रबंध निदेशक होंगे। वहीं, श्रीराम कैपिटल की मुख्य वित्त अधिकारी सुभाश्री श्रीराम और नोवाक टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस के निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी एन एस नंदा किशोर संयुक्त प्रबंध निदेशक होंगे।

प्रमुख खबरें

Modi In Kuwait: प्रधानमंत्री ने अमीर से मुलाकात की, अरब खाड़ी कप के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए

सर्दियों में फटे होंठों को मुलायम बनाने के लिए घी और नारियल तेल से बनाएं लिप बाम

PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज