ये कमलनाथ नहीं कपटनाथ हैं, शिवराज सिंह चौहान बोले- कांग्रेस देश की समस्या और उनकी समस्या राहुल गांधी

By अभिनय आकाश | Mar 25, 2023

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस का वचन पत्र झूठ का पुलिंदा है। उन्होंने किसानों का कर्जा माफ नहीं किया, बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया। हमने युवा नीति जारी करके मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना बनाई और प्रावधान किया कि बेरोजगार बेटा-बेटियों को कौशल संपन्न बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा इसके बदले 8 हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: 'कांग्रेसी सिर्फ वादा करते हैं, उसे कभी पूरा नहीं करते', अमित शाह बोले- PM ने गरीबों के जीवन में लाया बड़ा परिवर्तन

ये कमलनाथ नहीं कपटनाथ और झूठनाथ हैं। कमलनाथ ने जनहितकारी योजनाओं को बंद कर गरीबों के अधिकारों को छीनने का पाप किया। उन्होंने प्रदेश को तबाह किया। भाजपा सरकार मध्यप्रदेश को विकास के पथ पर आगे ले जा रही है। छिंदवाड़ा कमलनाथ की जागीर नहीं है। कमलनाथ सिर्फ झूठ बोलते हैं, लेकिन अब ये बाजीगरी नहीं चलेगी। कमलनाथ ने हर वर्ग के साथ अन्याय किया। छिंदवाड़ा में विकास के काम सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किये हैं।

इसे भी पढ़ें: Madhya Pradesh: राजस्थान के मंदिर जाने के लिए चंबल नदी पार करते समय दो डूबे, पांच लापता

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "कांग्रेस आज देश के लिए समस्या है और कांग्रेस की समस्या राहुल गांधी हैं। आज कांग्रेस के लोग मुंह पर ताला लगा कर बैठे हैं, राहुल गांधी आपने अपने मुंह पर ताला तब क्यों नहीं लगाया जब आप अपने मुंह से पीएम मोदी, मोदी जाति के बारे में अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल कर रहे थे। जिस ढंग से आपने जाति का अपमान किया, ओबीसी का अपमान किया, आपको किसने हक दिया ओबीसी को अपमानित करने का।  

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इन दिग्गजों के नाम रहा साल का आखिरी महीना, बने शतकवीर

Google Chrome में रीडिंग मोड को करें आसानी से इस्तेमाल, आसानी से सेटिंग्स बदलकर उठा सकते हैं फायदा, जानें कैसे?

Maharashtra के गोंदिया में 7 लाख के इनामी नक्सली देवा ने किया सरेंडर, कई मामलों था वांछित

क्रिस्टियानो रोनाल्डो -20 डिग्री सेल्सियस में शर्टलेस होकर पूल में उतरे, ये काम नहीं कर सकते स्टार फुटबॉलर- video