Share Market: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी अपने सर्वकालिक उच्च स्तर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 15, 2023

वैश्विक बाजारों में तेजी तथा विदेशी प्रवाह के बीच स्थानीय शेयर बाजार सेंसेक्स और निफ्टी शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए। स्थानीय शेयर बाजारों में लगातार 11वें दिन तेजी रही।

बीएसई 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 255.46 अंक चढ़कर अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 67,774.46 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 70.05 अंक बढ़कर अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 20,173.15 पर पहुंच गया।

सेंसेक्स में एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा मोटर्स, विप्रो, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर लाभ में रहे।

वहीं एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाइटन और एक्सिस बैंक के शेयर नुकसान में रहे। अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, जापान का निक्की, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहे।

अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 294.69 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.82 प्रतिशत की बढ़त के साथ 94.47 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।

प्रमुख खबरें

Pratibha Patil Birthday: 90 साल की हुईं देश की पहली महिला राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, ऐसा रहा राजनीतिक सफर

मैं इस्तीफा दे दूं...अमित शाह ने LIVE आते ही पलट दिया खेल! राज्यसभा में दिए गए बयान का Unedited Video यहां देखें

Monkeypox: केरल में मंकीपॉक्स के मामले फिर आए सामने, UAE से लौटे दो व्यक्ति संक्रमित

बीजद कार्यकर्ता भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाएं : Naveen Patnaik