बीजद कार्यकर्ता भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाएं : Naveen Patnaik

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 18, 2024

भुवनेश्वर । बीजू जनता दल के 28वें स्थापना दिवस से पहले पार्टी प्रमुख नवीन पटनायक ने सदस्यों से ओडिशा के लोगों की सेवा के लिए समर्पित रहने का आग्रह किया। बीजद का 28वां स्थापना दिवस 26 दिसंबर को है। पार्टी ने आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि और अन्य मुद्दों को उजागर करने के लिए छह जनवरी को भुवनेश्वर में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन की घोषणा की। पटनायक ने पार्टी समर्थकों से राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की ‘जनविरोधी’ नीतियों के खिलाफ आवाज उठाने और बढ़ती महंगाई के प्रभाव को उजागर करने को कहा।


बीजद अध्यक्ष ने कहा, ‘‘पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि रोकने और चुनाव में किये गए वादों को पूरा करने में राज्य की भाजपा सरकार कीविफलता को जनता तक पहुंचाने की जरूरत है।’’ सभी पार्टी पदाधिकारियों को लिखे एक खुले पत्र में पटनायक ने कहा कि बीजद का 28वां स्थापना दिवस ‘‘सभी विधानसभा क्षेत्रों में मनाया जाएगा’’। पटनायक ने कहा कि क्षेत्रीय पार्टी ‘‘27 वर्षों से ओडिशा के लोगों की सेवा के लिए पूरी तरह समर्पित है’’।


उन्होंने कहा कि हालांकि भाजपा ने राज्य में सरकार बनाई है, लेकिन लोगों ने अधिकतम वोट बीजद को दिए हैं। बीजद की स्थापना 26 दिसंबर 1997 को हुई थी और इसका नाम इसके दिग्गज नेता बीजू पटनायक (नवीन पटनायक के पिता) के नाम पर रखा गया था। यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए वरिष्ठ बीजद नेता देवी प्रसाद मिश्रा ने कहा कि पार्टी ‘‘सभी आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि और महंगाई के मुद्दे पर छह जनवरी को सड़कों पर उतरेगी।’’ बीजद के कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के संयोजक संजय दासवर्मा ने कहा कि पार्टी ‘‘छह जनवरी को भुवनेश्वर में एक बड़े प्रदर्शन का आयोजन करेगी। इस प्रदर्शन में 5,000 से अधिक पार्टी सदस्यों के भाग लेने की उम्मीद है।

प्रमुख खबरें

मैं इस्तीफा दे दूं...अमित शाह ने LIVE आते ही पलट दिया खेल! राज्यसभा में दिए गए बयान का Unedited Video यहां देखें

Monkeypox: केरल में मंकीपॉक्स के मामले फिर आए सामने, UAE से लौटे दो व्यक्ति संक्रमित

बीजद कार्यकर्ता भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाएं : Naveen Patnaik

आंबेडकर मुद्दे पर कांग्रेस को घेरने के लिए Stalin ने मोदी एवं भाजपा पर हमला किया