ICC की World Cup ट्रॉफी के साथ प्रोमो में दिखे Shahrukh Khan, वीडियो में MS Dhoni के अलावा कई खिलाड़ियों को देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे

By रितिका कमठान | Jul 21, 2023

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद इस वर्ष अक्टूबर और नवंबर के दौरान भारत में विश्व कप 2023 का आयोजन करने जा रहा है। इस आयोजन से पहले वनडे विश्व कप का प्रमोशनल वीडिया लॉन्च किया गया है, जिसमे बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख कान आईसीसी विश्व कप की ट्रॉफी के साथ दिख रहे है। 

 

वर्ष 2011 में भी भारतीय टीम ने घर में खेले गए विश्व कप का खिताब जीता था। इसके बाद से भारतीय टीम विश्व कप पर कब्जा नहीं कर सकी है। इस बार 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले विश्व कप के प्रमोशनल वीडियो में कई बेहतरीन पलों को भी शामिल किया गया है। इस वीडियो में वर्ष 1975 के बाद से विश्व कप के ऐतिहासिक पलों को शामिल किया गया है। इस वीडियो के जरिए ये भी बताया गया है कि शाहरुख खान को वनडे विश्व कप का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है।

 ये वीडियो सिर्फ शाहरुख खान के साथ नहीं बनाया गया है बल्कि इस वीडियो में कई क्रिकेट के दिग्गज दिख रहे है। वीडियो में दिनेश कार्तिक और जोंटी रोड्स, मुथैया मुरलीधरन और शुभमन गिल भी दिखे है। इस वीडियो के टीजर को शाहरुख खान ने ही अपनी आवाज दी है। इस वीडियो के जरिए फैंस को मैसेज दी गई है कि ये आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप है, जिसके लिए कभी सपना देखा गया था, जिसे जीने के लिए प्रेरित किया गया क्योंकि इसमें एक दिन लगता है।

 

इसे भी पढ़ें: IndiavsPakistan : फ्लाइट के किराये में हुई चार गुणा की बढ़ोतरी, फैंस में दिख रहा मैच का क्रेज

 

बता दें कि विश्व कप 5 अक्टूबर को शुरू होगा जिसमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड आपस में भिड़ेगे। मेजबान भारत अपने पहले मुकाबले में 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा जबकि पाकिस्तान के खिलाफ रोमांचक मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में होगा। विश्व कप कार्यक्रम की घोषणा में कई बार देरी हुई। जबकि विश्व कप 2019 और 2015 के कार्यक्रम की घोषणा एक साल पहले ही कर दी गई थी।

 

इसे भी पढ़ें: ICC World Cup 2023 Semifinal: Eden Garden में मैच देखने के लिए देनी होगी इतनी कीमत, जानें यहां

 

टूर्नामेंट के लिए अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, धर्मशाला, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पुणे में होने वाले मैचों के साथ 10 स्थानों को अंतिम रूप दिया गया है। मेजबान भारत अपने सभी 9 मैच अलग-अलग स्थानों पर खेलेगा। इस मेगा इवेंट में कुल 10 टीमें भाग लेंगी, पहली आठ टीमें पहले ही क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग के माध्यम से क्वालीफाई कर चुकी हैं।

 

इसे भी पढ़ें: World Cup 2023 की तैयारियों में जुटे चीफ सिलेक्टर Ajit Agarkar, वेस्टइंडीज के लिए होंगे रवाना, Rahul Dravid-Rohit से करेंगे चर्चा

 

बीसीसीआई की तैयारी

बीसीसीआई ने देश भर के क्रिकेट स्टेडियमों को अपग्रेड करने के लिए दो फेज की योजना तैयार की है। विश्व कप के मुकाबलों की शुरुआत होने से पहले ही भारत में स्टेडियमों का कायाकल्प किया जाएगा। इसके लिए स्टेडियमों को राशि मुहैया कराई जाएगी जिसके जरिए स्टेडियमों की सुविधाओं में सुधार किया जाएगा।

प्रमुख खबरें

AAP के लोकलुभावन वादों का असर, मतदाता आवेदनों में 5.1 लाख की हुई बढ़ोतरी

उज्बेकिस्तान जा रह था रूसी विमान, अचानक हुई इमरजेंसी लैंडिंग, जानें वजह

Dandruff Treatment: डैंड्रफ की वजह से होना पड़ता है शर्मिंदा तो करें फिटकरी के ये उपाय, स्कैल्प की इचनेस होगी दूर

Nothing Phone (3a) जल्द होगा भारत में लॉन्च, मिलेगा अनोखा डिजाइन और कमाल के फीचर्स