किंगफिशर मामले में आगे जांच कर रही एसएफआईओ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 31, 2017

नयी दिल्ली। डिफॉल्टर कारोबारी विजय माल्या की कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस के खिलाफ दर्ज मामले में गंभीर अपराध जांच विभाग (एसएफआईओ) आगे जांच कर रही है। कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के अधीन काम करने वाली एजेंसी एसएफआईओ ने एक रपट में माल्या समेत किंगफिशर एयरलाइंस से संबंधित अन्य व्यक्तियों और कंनियों द्वारा नियम कानून के विभिन्न उल्लंघनों को उजागर किया था।

मामले की जांच स्थिति के बारे में पूछने पर मंत्रालय के सचिव इंजेती श्रीनिवास ने कहा कि मामले में एक रपट सौंप दी गई है। इसमें आगे कुछ और जांच पड़ताल चल रही है। सूत्रों के मुताबिक, पिछले महीने मंत्रालय ने किंगफिशर एयरलाइंस मामले में माल्या और अन्य के खिलाफ अभियोजन मुकदमें दर्ज करने की मंजूरी दी थी। इस मामले के बारे में विशिष्ट विवरण तुरंत पता नहीं चल सका।

सूत्रों ने कहा कि एसएफआईओ ने माल्या, किंगफिशर एयरलाइंस और उसके अधिकारियों द्वारा कंपनी कानून के गंभीर उल्लंघन की जानकारी दी थी, इसमें कंपनी के संचालन में गुणवत्ता की कमी भी पाई गई थी।

बैंकों के करीब 9000 करोड़ रुपये के कर्ज नहीं चुका पाने के मामले में भगोड़ा घोषित किए गए शराब कारोबारी विजय माल्या ब्रिटेन में रह रहे हैं। सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय ने माल्या और अन्य आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग चार्जशीट दायर की है।

प्रमुख खबरें

Modi In Kuwait: प्रधानमंत्री ने अमीर से मुलाकात की, अरब खाड़ी कप के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए

सर्दियों में फटे होंठों को मुलायम बनाने के लिए घी और नारियल तेल से बनाएं लिप बाम

PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज