लाल निशान पर खुला आज का शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी दोनों लुढ़के

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 07, 2020

मुंबई। वित्तीय शेयरों में गिरावट तथा वैश्विक बाजारों के कमजोर संकेत के कारण बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंक से अधिक गिर गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स कारोबार के शुरुआती दौर में 100.60 अंक यानी 0.25 प्रतिशत गिरकर 39,473.97 अंक पर आ गया। वहीं एनएसई का निफ्टी भी इस दौरान 23.45 अंक यानी 0.20 प्रतिशत गिरकर 11,638.95 अंक पर आ गया। सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस सर्वाधिक करीब पांच प्रतिशत की गिरावट में चल रही थी।

इसे भी पढ़ें: डीएचएफएल मामला की ऑडिटर रिपोर्ट में लेन-देन में 2,150 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का खुलासा

इसके अलावा बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर भी गिरावट में चल रहे थे। हालांकि ओएनजीसी, मारुति सुजुकी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर और अल्ट्राटेक के शेयर बढ़त में चल रहे थे। इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स कारोबार की समाप्ति पर 600.87 अंक यानी 1.54 प्रतिशत बढ़कर 39,574.57 अंक और निफ्टी 159.05 अंक यानी 1.38 प्रतिशत बढ़कर 11,662.40 अंक पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के आंकड़े बताते हैं कि विदेशी निवेशकों ने मंगलवार को बाजार में 1,101.76 करोड़ रुपये की खरीदारी की।

प्रमुख खबरें

खालिस्तानियों को खत्म करने के लिए India के साथ आया न्यूजीलैंड, जाने फिर क्या हुआ अंजाम

Maharashtra Elections: शराब के शौकीनों के लिए बुरी खबर, मुंबई समेत कई शहरों में चार दिनों तक Dry Day का ऐलान

जब आधी दुनिया सो रही थी, तब भारत ने रात में दागा सबसे खतरनाक हथियार, कई देशों में भगदड़

सीएम पिनरई विजयन पर बरसी कांग्रेस और IUML, लगाया भाजपा-आरएसएस का साथ देने का आरोप