मराठा आरक्षण कार्यकर्ता Manoj Jarange की सुरक्षा बढ़ाई गई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 05, 2024

महाराष्ट्र के मंत्री शंभूराज देसाई ने बृहस्पतिवार को विधानसभा को बताया कि मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जरांगे की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और उनकी सुरक्षा में चार सशस्त्र कर्मी तैनात किए गए हैं।

जालना जिले के अंतरवाली सराती में जरांगे के निवास स्थान की निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किए जाने के आरोपों के बारे में देसाई ने कहा कि मामले की जांच के लिए स्थानीय पुलिस अधीक्षक ने तीन टीम गठित की हैं।

विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने मंगलवार को ड्रोन निगरानी का मुद्दा उठाया था। कांग्रेस नेता ने कहा था कि कार्यकर्ता की जान को खतरा हो सकता है और सरकार को उन्हें सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए।

देसाई ने विधानसभा में बताया था, जरांगे को पहले भी सशस्त्र सुरक्षा प्रदान की गई थी। यदि जरूरत पड़ी तो सुरक्षा बढ़ाई जाएगी। यह मामला तब सामने आया जब ग्रामीणों ने दावा किया कि उन्होंने सरपंच कौशल्याबाई तरख के घर के ऊपर ड्रोन कैमरा उड़ते देखा, जहां जरांगे ठहरे हुए हैं। उन्होंने दावा किया कि कुछ दिनों में यह दूसरी बार है जब इस तरह का ड्रोन देखा गया है।

प्रमुख खबरें

France : संसदीय चुनाव में किसी को बहुमत नहीं, त्रिशंकु संसद के आसार

Srinagar में Shair-e-Kashmir Ghulam Ahmad Mahjoor की मशहूर कविताओं का पाठ कर उन्हें किया गया याद

Sandeshkhali पर ममता को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, होगी सीबीआई जांच, कोर्ट ने पूछा- किसी को बचाना है क्या

किरोडी लाल मीणा प्रकरण कहीं वरिष्ठ और युवा नेताओं के बीच चल रही खींचतान का परिणाम तो नहीं?