पीएम मोदी के दौरे से पहले सुरक्षा बढ़ाई गई, बीजेपी ने पूरे श्रीनगर में लगाए पार्टी के झंडे

By अंकित सिंह | Mar 06, 2024

गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कश्मीर के दौरे पर जा रहे हैं। इसको लेकर सुरक्षा कड़े कर दिए गए हैं। सुरक्षाकर्मी कार्यक्रम स्थल और उसके आसपास के अधिकांश जांच बिंदुओं पर गश्त करते नजर आ रहे हैं, जहां पीएम मोदी दो लाख से अधिक लोगों को संबोधित करने वाले हैं।

 

इसे भी पढ़ें: संदेशखाली की महिलाओं से मिले PM, TMC पर साधा निशाना, बोले- नारीशक्ति के आक्रोश का ये ज्वार सीमित नहीं रहने वाला


भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने प्रधानमंत्री मोदी के श्रीनगर दौरे के संबंध में प्रभासाक्षी से बात की और दावा किया कि कश्मीरी लोगों के लिए ऐतिहासिक दिन है क्योंकि रैली में भारी भीड़ भाग लेगी। उन्होंने कहा, "मोदी के दौरे से पहले हमने पूरे श्रीनगर में 10 हजार से ज्यादा झंडे लगाए हैं।" उन्होंने कहा, "श्रीनगर में प्रधानमंत्री मोदी के भाषण को देखने के लिए दो लाख से अधिक लोग तैयार हैं।"


 

इसे भी पढ़ें: PM Modi-CM Patnaik ने की एक दूसरे की जमकर तारीफ, BJP-BJD के बीच गठबंधन की अटकलें तेज


श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में एक समारोह में प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर में कृषि-अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए लगभग 5,000 करोड़ रुपये के समग्र कृषि विकास कार्यक्रम राष्ट्र को समर्पित करेंगे। पीएमओ ने बताया कि वह स्वदेश दर्शन और प्रसाद (तीर्थयात्रा कायाकल्प और आध्यात्मिक, विरासत संवर्धन अभियान) योजना के तहत 1,400 करोड़ रुपये से अधिक की पर्यटन क्षेत्र से संबंधित कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसमें हजरतबल तीर्थ का एकीकृत विकास भी शामिल है। पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए, प्रधानमंत्री 52 पर्यटन क्षेत्र की परियोजनाओं की शुरुआत भी करेंगे।

प्रमुख खबरें

नेहरू ने शिवाजी पर अपनी टिप्पणियों को संशोधित किया था, फडणवीस बताएं कब माफी मांगेंगे: Patole

Kumaraswamy ने एमयूडीए मामले में विपक्षी दलों को निशाना बनाने के लिए सिद्धरमैया पर किया पलटवार

West Bengal में 10 साल की बच्ची बनी हैवानियत का शिकार, High Court ने दिया फिर से पोस्टमार्टम करने का आदेश

Jantar Mantar पर नहीं मिली आंदोलन करने की अनुमति, Ladakh Bhawan में अनशन पर बैठे Sonam Wangchuk