लापता असमिया संगीतकार Raman Barua को ढूंढने के लिए ब्रह्मपुत्र नदी मे तलाश अभियान जारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 25, 2024

 लापता असमिया संगीतकार रमन बरुआ को ढूंढने के लिए बुधवार को ब्रह्मपुत्र नदी में गहन तलाश अभियान चलाया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस आयुक्त दिगांत बराह ने कहा कि बरुआ (84) परिवार के एक सदस्य से झगड़े के बाद सोमवार सुबह गुवाहाटी लताशील इलाका स्थित अपने घर से निकले थे और उन्हें अंतिम बार गुवाहाटी उच्च न्यायालय की नयी इमारत के निकट ब्रह्मपुत्र नदी की ओर जाने वाली सड़क पर देखा गया था।

उन्होंने कहा कि मामले में उनकी बेटी बार्निका बरुआ और भाई व प्रख्यात गायक द्विपेन बरुआ समेत कई लोगों से पूछताछ की गई है। बराह ने कहा, “पूछताछ के आधार पर हम इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि वह परिवार के एक सदस्य से झगड़े के कारण भावनात्मक रूप से परेशान होकर घर से निकले थे।”

उन्होंने परिवार के उस सदस्य की पहचान बताने से इनकार कर दिया, जिसका बरुआ से झगड़ा हुआ था। अधिकारी ने कहा, “सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, उन्हें अंतिम बार सोमवार पूर्वाह्न 10:08 बजे गुवाहाटी उच्च न्यायालय की नयी इमारत के निकट ब्रह्मपुत्र की ओर जाने वाली सड़क पर देखा गया था।”

बराह ने कहा कि इस बात के सबूत हैं कि बरुआ नदी किनारे गए थे लेकिन पुलिस के पास इस बात का कोई सबूत नहीं है कि वह वहां से लौट आए थे। उन्होंने कहा, “हमें लगता है कि कोई दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई होगी, लेकिन हम सभी पहलुओं को ध्यान में रख रहे हैं। एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) गुवाहाटी से धुबरी तक नदी के निचले हिस्से में गहन तलाश कर रही है।

प्रमुख खबरें

2024 TVS Apache RR310: भारत में लॉन्‍च हुई टीवीएस की ये शानदार बाइक, कीमत 2.75 लाख रुपये से शुरू

Delhi के बाद Kerala में भी मिला Monkeypox का केस, UAE से केरल लौटा शख्स पाया गया पॉजिटिव

Canada की संसद में खड़े होकर हिंदू नेता ने कह दिया कुछ ऐसा, बांग्लादेश के उड़ जाएंगे होश

IND vs BAN 1st Test Live Streaming: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट कहां और कब देखें? जानें लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी