कांग्रेस में सर्वोच्च शिखर पर रहने वाले सिंधिया भटक रहे दर-दर - सज्जन सिंह वर्मा

By दिनेश शुक्ल | Oct 23, 2020

भोपाल। कांग्रेस के कद्दावर नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि कांग्रेस के विधायक गए नहीं, उन्हें ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बेचा है, उनका सौदा किया है। तभी तो इस पूरे षडयंत्र में 20 दिन दिल्ली से लेकर बेंगलुरु तक हलचल मची रही। उन्होंने कहा कि यदि विधायक जाना चाहते थे तो एक दिन में भी निर्णय कर सकते थे, लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उनसे और भाजपा से सौदेबाजी जो की उसमें समय लग गया था। सिंधिया ने अपने स्वार्थ केंद्र में मंत्री बनने के लिए खुद को और अपने समर्थकों का सौदा किया। आज आप देख लें सिंधिया की क्या हालत हो गई है, जिन विधायकों ने अपना सौदा किया उन्हें पता था कि वे आगे चुनाव नहीं जीत पाएंगे इसलिए जो करोड़ों रुपए मिल रहे हैं उसे लेकर कम से कम अपना बुढ़ापा तो ठीक कर लें।

 

इसे भी पढ़ें: शिवराज सरकार को उप चुनाव में मात्र 02 ही सीटें जीतने की जरूरत

वर्मा ने कहा कि जब सिंधिया नरेंद्र मोदी से केंद्र में मंत्री पद के लिए मिले तो मोदी ने कहा कि अमित शाह से बात करें, बड़ी मुश्किल से अमित शाह से समय मिला तो उन्होंने जेपी नड्डा के पास भेज दिया जैसे तैसे जेपी नड्डा से मुलाकात कर बात की तो उन्होंने कहा कि हमारी प्रदेश इकाई तय करेगी। इस तरह दर-दर भटकने की स्थिति आज सिंधिया की हो गई है जो कांग्रेस में सर्वोच्च शिखर पर था उसकी बिकने के बाद यह हैसियत हो गई है। 

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में चुनाव बाद पुलिस में 4 हजार पदों पर होगी भर्ती

वर्मा ने कहा कि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार लगातार प्रदेश के विकास के लिए अच्छे फैसले ले रही थी, गुंडाराज और माफिया राज कमलनाथ जी के सशक्त इरादों के आगे समाप्त हो गया, किसानों की कर्ज माफी ने उन्हें एक नए भविष्य की दिशा दिखाई थी लेकिन इस खरीद-फरोख्त की राजनीति ने पूरे विश्व में मध्य प्रदेश का नाम बदनाम कर दिया। बाबा साहब अंबेडकर को भी यह नहीं पता था की इस तरह की राजनीति भी भविष्य में होगी उन्होंने संविधान में प्रावधान किया था कि यदि किसी विधायक या सांसद की मृत्यु हो जाए उस स्थिति में 6 महीने के दौरान उपचुनाव करा कर नए जनप्रतिनिधि को चुना जाए उन्हें नहीं पता था की उपचुनाव इसलिए भी होंगे कि विधायक और सांसद बिकने लगेंगे। 

प्रमुख खबरें

Squid Game 2 Netflix Release | क्या आप नेटफ्लिक्स पर स्क्विड गेम 2 मिस ​​कर रहे हैं? इसकी रिलीज़ का सही समय, प्लॉट और अन्य विवरण यहां देखें

LPG की कीमत, ईपीएस पेंशन में होने जा रहा है बड़ा बदलाव, इस दिन से बदलेंगे नियम

हेमंत सोरेन के शासन में असुरक्षित महसूस कर रहीं झारखंड की महिलाएं :पूर्णिमा साहू

Indo-china Relation in 2024: चीन के साथ संबंधों में सुधार, लेकिन अमेरिका की रिपोर्ट खड़े करती है कई सवाल, बेहद अहम रहने वाला है 2025 का साल