भारी बारिश की चेतावनी के कारण पांच जुलाई को नैनीताल में स्कूल रहेंगे बंद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 05, 2024

मौसम विभाग द्वारा नैनीताल जिले में पांच जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट जारी किए जाने के मद्देनजर जिले में शुक्रवार को सभी स्कूल बंद रखे जाएंगे। मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार को नैनीताल जिले में कुछ स्थानों पर आसमान में बादलों की गर्जन और बिजली चमकने के साथ ही भारी से अत्यंत भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।

नैनीताल के जिलाधिकारी द्वारा इस संबंध में जारी एक आदेश में कहा गया है कि मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए जिले में स्थित कक्षा एक से 12 तक के सभी सरकारी, सरकार सहायता प्राप्त और निजी स्कूल तथा आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।

प्रमुख खबरें

France : संसदीय चुनाव में किसी को बहुमत नहीं, त्रिशंकु संसद के आसार

Srinagar में Shair-e-Kashmir Ghulam Ahmad Mahjoor की मशहूर कविताओं का पाठ कर उन्हें किया गया याद

Sandeshkhali पर ममता को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, होगी सीबीआई जांच, कोर्ट ने पूछा- किसी को बचाना है क्या

किरोडी लाल मीणा प्रकरण कहीं वरिष्ठ और युवा नेताओं के बीच चल रही खींचतान का परिणाम तो नहीं?