बिहार में 11वीं और 12वीं के खुलेंगे स्कूल, सभी सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों को भी खोलने की इजाजत

By अंकित सिंह | Jul 05, 2021

बिहार में कम होते कोरोना वायरस के मामलों के बीच अब स्कूलों को भी खोलने की इजाजत दे दी गई है। बिहार में 50% छात्रों के साथ 11वीं और 12वीं के स्कूल खुलेंगे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना वायरस की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की और साथ ही साथ अनलॉक 4.0 की ओर बढ़ने का निर्णय लिया। बैठक के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना स्थिति की समीक्षा के बाद सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय को सामान्य रूप से खोलने का निर्णय लिया गया है। टीका प्राप्त आगंतुक कार्यालय में प्रवेश पा सकेंगे। नीतीश ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि विश्वविद्यालय, सभी कॉलेज, तकनीकि शिक्षण संस्थान, सरकारी प्रशिक्षण संस्थान, ग्यारहवीं एवं बारहवीं तक के विद्यालय 50% छात्रों की उपस्थिति के साथ खुलेंगे। शैक्षणिक संस्थानों के व्यस्क छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं कर्मियों के लिए टीकाकरण की विशेष व्यवस्था होगी। स्टोरेंट एवं खाने की दुकान का संचालन 50% बैठने की क्षमता के साथ हो सकेगा। अभी भी सावधानी की जरूरत है।

प्रमुख खबरें

दिल्ली चुनाव से पहले AAP का नया दांव, सनातन सेवा समिति का गठन, 8 लोगों को किया नामित

पति की बहन की दूसरी जाति के लड़के से हुई शादी, पत्नी ने मांगा तलाक, अब HC पहुंचा मामला

Champions Trophy 2025 पर पाकिस्तान की किरकिरी, 3 स्टेडियम अभी भी तैयार नहीं, बड़ी-बड़ी फेंक रहा PCB

Khatu Shyam Ji: महाभारत के बर्बरीक कैसे बने कलियुग के खाटू श्याम, जानिए इससे जुड़ी रोचक कथा