By अंकित सिंह | Jul 05, 2021
बिहार में कम होते कोरोना वायरस के मामलों के बीच अब स्कूलों को भी खोलने की इजाजत दे दी गई है। बिहार में 50% छात्रों के साथ 11वीं और 12वीं के स्कूल खुलेंगे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना वायरस की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की और साथ ही साथ अनलॉक 4.0 की ओर बढ़ने का निर्णय लिया। बैठक के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना स्थिति की समीक्षा के बाद सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय को सामान्य रूप से खोलने का निर्णय लिया गया है। टीका प्राप्त आगंतुक कार्यालय में प्रवेश पा सकेंगे।