Gwalior में स्कूल वैन में लगी आग, ग्रामीणों ने छात्रों को बचाया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 07, 2024

मध्य प्रदेश में ग्वालियर जिले के एक गांव में शनिवार सुबह एक स्कूल वैन में आग लग गई। स्थानीय लोगों ने समय रहते छात्रों को बचा लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह घटना भितरवार थाना क्षेत्र के गोहिंदा गांव में हुई।

भितरवार पुलिस थाना प्रभारी अतुल सोलंकी ने बताया कि एलपीजी से चलने वाली वैन बच्चों को स्कूल के लिए लेकर जा रही थी, तभी उसमें आग लग गई। उन्होंने बताया कि सरपंच सोनू दुबे और कुछ अन्य ग्रामीणों ने वैन में फंसे छह बच्चों को बचाया। बाद में दमकलकर्मियों ने आग बुझा दी।

भितरवार के अनुविभागीय अधिकारी डी.एन. सिंह ने बताया कि वैन को जब्त कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। उन्होंने बताया कि प्रशासन वाहनों में एलपीजी सिलेंडर के इस्तेमाल के खिलाफ कार्रवाई तेज कर रहा है।

प्रमुख खबरें

रोहित शर्मा पत्नी रितिका के साथ अबु धाबी में NBA का उठा रहे लुत्फ, वायरल हो रही हैं तस्वीरें

शिंदे सेना सांसद के चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका, HC के जज जारी रखेंगे सुनवाई

हिंदी विश्वविद्यालय के कुलपति ने किया लोगों का काम है कहना का विमोचन

Jammu Kashmir में किसके सिर सजेगा ताज, जानें क्या है Exit polls में अनुमान