Sawan Vrat Recipe: सावन व्रत के दौरान ड्राई फ्रूट्स से बनाएं स्वादिष्ट और हेल्दी मिल्क शेक, नोट करें रेसिपी

By दिव्यांशी भदौरिया | Jul 22, 2024

ड्राई फ्रूट्स का सेवन शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होता हैं। फाइबर से रिच सूखे मेवे का सेवन करने से बॉडी को ताकत और एनर्जी मिलती है। काजू, बादाम और अखरोट तीन सूखे मेवे से मिल्क शेक बनाकर पीने से शरीर को ऊर्जा प्राप्त होती है। इस मिल्क शेक को पीने से घंटों तक भूख का एहसास नहीं होता है। अगर आप सावन के महीने में व्रत का पालन कर रही हैं तो फलाहार के तौर पर ड्राई फ्रूट्स मिल्क शेक पी सकते हैं। इसे पीने से शरीर में ऊर्जा बनी रहती है।

ड्राई फ्रूट्स मिल्क शेक के लिए सामग्री

-काजू - 1 टेबलस्पून

-बादाम - 1 टेबलस्पून

-अखरोट - 2-3 गिरी

-ठंडा दूध - 1 गिलास

-चीनी - स्वादानुसार

ड्राई फ्रूट्स मिल्क शेक बनाने का तरीका

व्रत के दौरान आप खुद को हेल्दी रखना चाहते हैं तो ड्राई फ्रूट्स मिल्क शेक एक बेहतरीन विकल्प है। सावन सोमवार के व्रत के दौरान भी ड्राई फ्रूट्स मिल्क शेक को पीना सबसे अच्छा विकल्प है। इसको बनाना काफी आसान है। सबसे पहले आप बादाम और अखरोट को रातभर के लिए पानी में भिगोकर रखें। फिर अगले दिन शेक बनाने के लिए बादाम छील लें। इसके बाद काजू, बादाम और अखरोट को मिक्सर जार में डालें और ग्राइंड कर लें। आपका बारीक पेस्ट तैयार है, फिर आप इसमें दूध और चीनी डालें। इसके बाद ढक्कन लगाकर दोबारा मिक्सर में चलाएं। एकदम यह थीक हो जाएगा इसके बाद इसे पी लें।

प्रमुख खबरें

Women Health Care: कितने महीनों तक बच्चे के लिए ब्रेस्टफीडिंग है जरूरी, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Kejriwal के इस्तीफे से पहले LG करेंगे बड़ा गेम! दिल्ली में लगेगा राष्ट्रपति शासन?

Delhi का अगला सीएम कौन? वरिष्ठ नेताओं के साथ केजरीवाल की वन-टू-वन चर्चा, कल विधायक दल की बैठक

कोलकाता: CM ममता बनर्जी और डॉक्टरों के बीच बैठक, क्या है पंचसूत्रीय मांग