Satyapal Malik ने उद्धव से मुलाकात की, महा विकास आघाडी को समर्थन दिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 22, 2024

मुंबई । जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने रविवार को यहां शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की और कहा कि वह आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) के लिए प्रचार करेंगे। मौजूदा सरकार के कटु आलोचक मलिक ने पत्रकारों से बातचीत में विश्वास जताया कि राज्य विधानसभा चुनाव में एमवीए विजयी साबित होगा और उन्होंने दावा किया कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का ‘‘सफाया’’ हो जाएगा। महाराष्ट्र में नवंबर में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। 


उन्होंने एमवीए के घटक दलों - शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), कांग्रेस और शरद पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) को समझौते करने और विधानसभा चुनाव के लिए एकजुट रहने का सुझाव दिया। जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने में अहम भूमिका निभाने वाले मलिक ने मुंबई में शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास पर उनसे मुलाकात की। राज्य में सत्तारूढ़ महायुति में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना, भाजपा और अजित पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) शामिल है। 


महाराष्ट्र में 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए आगामी चुनाव के बारे में पूछने पर मलिक ने कहा, ‘‘भाजपा को न केवल बड़ा झटका लगेगा, बल्कि राज्य चुनाव में पार्टी का सफाया हो जाएगा। उद्धव ठाकरे इस चुनाव में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है।’’ मलिक ने कहा, ‘‘मैंने एमवीए को पूर्ण समर्थन दिया है। मैं उसके लिए प्रचार भी करूंगा।’’ मलिक ने कहा कि उन्होंने महाराष्ट्र की स्थिति और राज्य से जुड़े मुद्दों के बारे में चर्चा की है। ठाकरे को दिए अपने संदेश के बारे में पूछने पर 


उन्होंने कहा, ‘‘मेरी जानकारी के अनुसार भाजपा हार रही है, आप (एमवीए) लोग जीत जाएंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उनसे कुछ समझौते करने और विधानसभा चुनाव में एकजुट रहने के लिए भी कहा है। हमने विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के बारे में सरसरी तौर पर चर्चा की। हालांकि, मैंने उन्हें आश्वस्त किया कि एमवीए महाराष्ट्र में सरकार बनाएगा।’’ मलिक ने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र का विधानसभा चुनाव देश के राजनीतिक परिदृश्य पर महत्वूपर्ण असर डालेगा। उन्होंने कहा कि राज्य चुनाव के नतीजे ‘‘भाजपा के ताबूत में आखिरी कील’’ ठोकने का काम करेंगे।

प्रमुख खबरें

Tirupati Laddu Controversy । जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर, Sadhguru की भी सामने आयी प्रतिक्रिया

वित्त मंत्रालय की सेवाओं से लाभ लेकर व्यापार को बढ़ाएं: Sitharaman ने मछुआरों से कहा

Indian Youth Congress के नए अध्यक्ष बने Uday Bhanu Chib, खड़गे ने तत्काल प्रभाव से की नियुक्ति

Sharad Pawar के गुट ने जीता Shirur क्षेत्र के मतदाताओं का भरोसा, विधानसभा चुनाव में अजित पवार गुट को हराने की तैयारी