संघ की शारीरिक वर्ग शाखा में शामिल हुए संघ प्रमुख मोहन भागवत

By सत्य प्रकाश | Oct 20, 2021

अयोध्या। 1992 के बाद पहली बार राष्ट्रीय सेवक संघ की कितनी बड़ी शाखा अयोध्या में लगाई गई है जिसमें देश भर के 45 राज्यों से 450 चुने हुए अभ्यर्थियों को शामिल किया गया है। आज इस शाखा के तीसरे दिन संघ प्रमुख मोहन भागवत सहित दर्जनों संघ के पदाधिकारी शामिल हुए हैं। इस दौरान परिचय सत्र के साथ बौद्धिक और शारीरिक वर्ग का अभ्यास कराया गया।

 

इसे भी पढ़ें: गोसाईगंज विधायक खब्बू तिवारी की सदस्यता हो सकती है समाप्त

 

अयोध्या में लगाई गई शारीरिक अभ्यास वर्ग में बैंड उद्बोधन के बाद फिटनेस का अभ्यास कराया गया । इस दौरान विभिन्न प्रांतों से आए कार्यकर्ताओं का प्रान्त के तहत टोलियों में परेड किया गया। तो ही शाखा के दूसरे चरण में बौद्धिक उद्बोधन किया गया जिसमें सर संघ चालक मोहन भागवत व सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले का उद्बोधन हुआ इसमें बताया गया की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समर्पण भाव जरूरी है। वही बताया कि संघ प्रशिक्षण सिर्फ शारीरिक व्यायाम बौद्धिक तक ही सीमित ही नहीं बल्कि वैचारिक वर्ग और ज्ञान योग व कर्म योग तथा भक्ति योग का समन्वय है। इस वर्ग में मैं संघ का हूं संघ मेरा है ऐसा समर्पण भाव सिखाता है।

 

इसे भी पढ़ें: T20 भारत-पाकिस्तान मैच पर आतंकवाद मोर्चा के अध्यक्ष एम एस बिट्टा ने जताई आपत्ति


इस अभ्यास वर्ग के तीसरे दिन संघ प्रमुख मोहन भागवत सहित सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, सह सर कार्यवाह कृष्ण गोपाल, कार्य समिति के सदस्य भैया जी जोशी, शारीरिक शिक्षण प्रमुख सुनील कुलकर्णी, सह शारीरिक शिक्षण प्रमुख जगदीश प्रसाद, अनिल ओक व्यवस्था प्रमुख, रामलाल संपर्क प्रमुख और सुरेंद्र चंद्र प्रचारक भी शामिल हुए।

प्रमुख खबरें

Justin Trudeau Resigned: जस्टिन ट्रूडो ने दिया इस्तीफा, अगला PM चुने जाने तक कुर्सी पर बने रहेंगे

Rishi Dhawan Retirement: भारतीय ऑलराउंडर ऋषि धवन ने लिया संन्यास, IPL में फेस गार्ड पहनकर खेलकर हुए थे वायरल

थक चुके हैं नीतीश कुमार, रिटायर्ड अफसर चला रहे बिहार में सरकार, तेजस्वी का CM पर बड़ा वार

सिद्धारमैया की डिनर मीट का शिवकुमार ने किया बचाव, कहा- इसके पीछे कोई राजनीति नहीं है