San Francisco जा रही Air India की उड़ान को तकनीकी दिक्कत के चलते रूस के हवाई अड्डे पर उतारा गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 19, 2024

दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जा रही एअर इंडिया के एक विमान को बृहस्पतिवार को तकनीकी दिक्कत के चलते रूस के क्रास्नोयार्स्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया। एयरलाइन ने यह जानकारी दी।

एअर इंडिया ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि विमान के मार्ग में परिवर्तन करने के बाद इसे क्रास्नोयार्स्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतारा गया। उसने कहा कि वह यात्रियों की देखभाल सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही है।

विमान में सवार यात्रियों की संख्या का तुरंत पता नहीं चल सका है। एअर इंडिया ने कहा, दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जा रही एअर इंडिया की उड़ान संख्या एआई-183 को एक तकनीकी कारण से रूस के क्रास्नोयार्स्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (यूएनकेएल) पर उतारा गया।

एयरलाइन ने कहा, हम संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं ताकि विमान के दोबारा से उड़ान भरने तक यात्रियों की देखभाल की जा सके। एअर इंडिया ने कहा, ‘‘यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा और कुशलता हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

प्रमुख खबरें

Women Health Care: कितने महीनों तक बच्चे के लिए ब्रेस्टफीडिंग है जरूरी, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Kejriwal के इस्तीफे से पहले LG करेंगे बड़ा गेम! दिल्ली में लगेगा राष्ट्रपति शासन?

Delhi का अगला सीएम कौन? वरिष्ठ नेताओं के साथ केजरीवाल की वन-टू-वन चर्चा, कल विधायक दल की बैठक

कोलकाता: CM ममता बनर्जी और डॉक्टरों के बीच बैठक, क्या है पंचसूत्रीय मांग