By रेनू तिवारी | Nov 06, 2021
एनसीपी नेता और कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने शनिवार को एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े पर एक और हमला किया। नवाब मलिक ने वानखेड़े पर गंभीर आरोप लगाते हुए समीर 'दाऊद' वानखेड़े के रूप में संदर्भित किया। उन्होंने कहा कि अब यह देखना बाकी है कि कौन सी विशेष जांच टीम एनसीबी अधिकारी की "नापाक निजी सेना" का पर्दाफाश करती है।
आर्यन खान-मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले की जांच शुक्रवार को एनसीबी के मुंबई जोन से एजेंसी की केंद्रीय टीम को ट्रांसफर कर दी गई। समीर वानखेड़े, जिनके खिलाफ मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में कथित जबरन वसूली के आरोपों की जांच की जा रही है, अब जांच की निगरानी नहीं करेंगे। नवाब मलिक की यह टिप्पणी उस दिन आई है जब नवगठित एसआईटी टीम के प्रमुख संजय सिंह विभिन्न मामलों को देखने के लिए मुंबई का दौरा करेंगे।
शनिवार को नवाब मलिक ने ट्वीट किया, 'मैंने आर्यन खान से अपहरण और फिरौती की मांग के लिए समीर दाऊद वानखेड़े की जांच के लिए एसआईटी जांच की मांग की थी। अब 2 एसआईटी गठित (राज्य और केंद्र), देखते हैं कौन वानखेड़े की कोठरी से कंकाल निकालता है और उसे और उसकी नापाक निजी सेना को बेनकाब करता है।
समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर और बहन यास्मीन वानखेड़े ने ट्विटर पर एनसीबी की प्रेस विज्ञप्ति पोस्ट की और कहा कि उन्हें उनके पद से नहीं हटाया गया है।