सलमान खुर्शीद ने बच्चों को चुनाव प्रचार में इस्तेमाल किए जाने पर निर्वाचन आयोग से की मुलाकात, कहा- प्रधानमंत्री खुद इसमे शामिल हैं

By अभिनय आकाश | Nov 25, 2022

गुजरात में विधानसभा चुनाव में कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में तमाम दलों की ओर से जोर-आजमाइश जारी है। एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुआ था। जिसमें एक छोटी बच्ची प्रधानमंत्री मोदी के साथ बीजेपी का प्रचार करते नजर आ रही थी। वीडियो में बच्ची गुजराती भाषा में बीजेपी का समर्थन कर रही थी। अब इसको लेकर सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस पार्टी के नेता सलमान खुर्शीद ने निर्वाचन सदन में भारत निर्वाचन आयोग से मुलाकात की। जिसके बाद मीडिया से बात करते हुए खुर्शीद ने कहा कि बच्चों को चुनाव प्रचार में लाया जा रहा है, उनका शोषण हो रहा है। 

इसे भी पढ़ें: भाजपा में शामिल हुए एम शशिधर रेड्डी, हाल में ही छोड़ी थी कांग्रेस, 4 बार रह चुके हैं विधायक

खुर्शीद ने कहा कि हम इसे लेकर ईसीआई को शिकायत करने आए थे। इस पर  ईसीआई स्पष्ट आदेश दे चुका है। एनसीपीसीआर ने कहा है कि बच्चों को प्रचार  में नहीं डालना चाहिए। ये एक गलत प्रक्रिया है। इसमें कोई साधारण व्यक्ति शामिल नहीं है, बल्कि प्रधानमंत्री खुद इसमे शामिल हैं। हमने ECI को वीडियो भी दिखाए। हम उम्मीद करते हैं कि जैसा ECI ने कहा कि वे इस पर ध्यान पूर्वक विचार करेंगे आपस में चर्चा करेंगे और निर्णय लेकर हमे सूचित करेंगे।  

इसे भी पढ़ें: बीजेपी का दावा, MP में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान लगे 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे, कांग्रेस ने दिया जवाब

वीडियो में बच्ची के गले में बीजेपी का दुपट्टा लटका है और वो कहती नजर आती है कि बीजेपी हमें बचाएगी, बीजेपी फिर आएगी। साथ ही वीडियो में बच्ची ने अयोध्या में राम मंदिर, स्टेच्यू ऑफ यूनिटी समेत तमाम मुद्दों पर बीजेपी की उपलब्धियों को गिना दिया।  

प्रमुख खबरें

सर्दियों में फटे होंठों को मुलायम बनाने के लिए घी और नारियल तेल से बनाएं लिप बाम

PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Delhi air pollution: AQI फिर से ‘गंभीर’ स्तर पर, राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का कहर जारी