सलमान के साथ ही ‘सुल्तान’ बनाना चाहता था: अली अब्बास

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 25, 2016

मुंबई। निर्देशक अली अब्बास जफर का कहना कि वह सिर्फ सुपरस्टार सलमान के साथ ही ‘सुल्तान’ बनाना चाहते थे। ‘सुल्तान’ के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अली ने बताया, ‘‘मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे सलमान के साथ काम करने का मौका मिला। जब भी आप कोई किरदार लिखते हैं तो किसी न किसी ऐसे अभिनेता की कल्पना करते हैं जो उस किरदार को निभाने में पूरी तरह सक्षम हो। हमारे निर्माता आदित्य चोपड़ा इस बात को लेकर एकदम स्पष्ट थे कि हम यह फिल्म तभी करेंगे अगर सलमान यह फिल्म करने को तैयार हों।’’ ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ के निर्देशक ने ‘बजरंगी भाईजान’ के अभिनता को केवल 20 मिनट फिल्म की कहानी सुनाई थी और सलमान फिल्म का हिस्सा बनने का तैयार हो गए थे।

 

अली ने कहा, ''जब भी आप किसी अभिनेता के पास किसी किरदार को लेकर जाते हैं तो आप यह जरूर सोचते हैं कि यह किरदार उस स्टार के स्टारडम के मुताबिक हो। उन्होंने कई निर्देशकों के साथ काम किया है..उनके 25 साल के करियर में उनकों काफी अनुभव है और आप इस बात को नजरअंदाज नहीं कर सकते।’’ उन्होंने कहा, ''फिल्म में सलमान काफी व्यापक रूप से नजर आएंगे क्योंकि फिल्म की कहानी में उनका योगदान अभूतपूर्व है।’’ खेल आधारित इस ड्रामा फिल्म में हरियाणा के एक पहलवान की जिंदगी से जुड़े कई उतार चढ़ाव दिखाए गए हैं। फिल्म में सलमान के साथ अनुष्का शर्मा नजर आएंगी। अली ने कहा, ''यह एक कल्पित कहानी है। यह एक भारतीय की कहानी है.. फिल्म में उसके निजी रिश्तों और खेल से जुड़े उतार चढ़ावों को दिखाया गया है। पहलवानी और जिंदगी में यह समानता है कि लोग गिरते हैं पर जिंदगी फिर उठ खड़े होने और कभी हार न मानने का नाम है।’’ ‘सुल्तान’ का निर्माण वायआरएफ फिल्म्स के बैनर तले किया गया है। यह इस साल ईद के मौके पर छह जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।

प्रमुख खबरें

सर्दियों में फटे होंठों को मुलायम बनाने के लिए घी और नारियल तेल से बनाएं लिप बाम

PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Delhi air pollution: AQI फिर से ‘गंभीर’ स्तर पर, राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का कहर जारी