सलमान खान ने परिवार, मित्रों व प्रशंसकों के साथ मनाया 57वां जन्मदिन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 27, 2022

सलमान खान मंगलवार को 57 साल के हो गए।इस मौके पर उन्हें बधाई देने के लिये ब्रांदा स्थित उनके घर के बाहर सैकड़ों लोगों की भीड़ दिन भर इस उम्मीद में जुटी रही कि उनके ‘भाईजान’ उनकी बधाई स्वीकार करने बाहर आएंगे। शाम करीब छह बजे सलमान अपने घर की बालकनी में आए और बाहर खड़े लोगों को हाथ जोड़कर नमस्ते किया फिर सलाम। उन्होंने हाथ हिलाकर वहां खड़े अपने प्रशंसकों का अभिवादन स्वीकार किया। वहां खड़े कुछ प्रशंसक सलमान को देख इतने उत्साहित हो गए कि उन्होंने बैरीकेड तोड़ दिया।

अभिनेता के प्रशंसक सुबह से ही उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर जुटने लगे थे और शाम होते-होते वहां लोगों का अच्छा खासा हुजूम जुट गया। हल्के नीले रंग की टी-शर्ट और जींस पहने सलमान ने लोगों का अभिवादन किया और उनसे व्यवस्था बनाए रखने का अनुरोध किया। सलमान के साथ उनके पिता सलीम खान भी थे। सलमान ने भीड़ का अभिवादन स्वीकार करते हुए अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, “सभी का शुक्रिया”। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए इमारत के बाहर पुलिसकर्मी तैनात थे।

अभिनेता के जाने के बाद कुछ प्रशंसकों ने बैरिकेड्स तोड़ दिए, जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। सलमान खान ने सोमवार रात अपने करीबी परिजनों और दोस्तों के साथ बहन अर्पिता खान शर्मा और बहनोई आयुष शर्मा द्वारा उनके खार स्थित घर पर आयोजित एक पार्टी में अपना जन्मदिन मनाया। अर्पिता और आयुष ने तीन साल की हुई अपनी बेटी आयत शर्मा और बॉलीवुड अभिनेता के लिए एक संयुक्त जश्न का आयोजन किया था।

इस पार्टी में अभिनेता शाहरुख खान, तब्बू, कार्तिक आर्यन, सुनील शेट्टी, पूजा हेगड़े, रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा, संगीता बिजलानी, सोनाक्षी सिन्हा, साजिद नाडियाडवाला उनकी पत्नी वर्धा नाडियाडवाला, रमेश तौरानी और लूलिया वंतूर शामिल थे। पार्टी में शामिल शाहरुख ने मंगलवार तड़के पार्टी से निकलते हुए सलमान खान को गले लगाया। अरबाज खान, सोहेल खान, अतुल अग्निहोत्री और अलवीरा खान अग्निहोत्री सहित परिवार के सदस्य मौजूद थे। सलमान ने पार्टी स्थल के बाहर खड़े पैपराजी (फोटोग्राफर) के साथ केक काटकर अपना खास दिन भी मनाया।

प्रमुख खबरें

Modi In Kuwait: प्रधानमंत्री ने अमीर से मुलाकात की, अरब खाड़ी कप के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए

सर्दियों में फटे होंठों को मुलायम बनाने के लिए घी और नारियल तेल से बनाएं लिप बाम

PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज