By Kusum | Sep 16, 2024
रियो ओलंपिक की पदक विजेता साक्षी मलिक ने पेरिस ओलंपिक कांस्य पदक विजेता अमन सहरावत और गीता फोगाट के साथ कुश्ती चैंपियंस सुपर लीग के नाम से एक नया टूर्नामेंट शुरू करने का ऐलान किया है। इस लीग का उद्देश्य देशभर के उभरते हुए पहलवानों की मदद करना है। हालांकि, भारतीय कुश्ती महासंघ से इसे समर्थन नहीं मिला है।
साक्षी ने बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट के साथ मिलकर डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के विरोध का नेतृत्व किया था। बृजभूषण पर महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न का आरोप है। बजरंग और विनेश के अगले महीने होने वाले हरियाणा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल होने के बाद साक्षी ने खुद को उन दोनों से अलग कर लिया।
साक्षी ने सोशल मीडिया पर गीता के साथ इस लीग की घोषणा की। गीता और साक्षी दोनों ने बताया कि इस लीग में उनके साथ पेरिस ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता अमन भी हैं। उन्होंने हालांकि अमन के इस लीग से जुड़ाव को लेकर विस्तार से जानकारी नहीं दी।
गीता ने उम्मीद जताई की इस लीग के लिए उन्हें महासंघ और सरकार से समर्थन मिलेगा। गीता ने ‘पीटीआई-भाषा’ कहा, ‘‘ साक्षी और मैं लंबे समय से इस लीग की योजना बना रहे हैं। जल्द ही यह अंतिम रूप ले लेगा। हमने अभी तक डब्ल्यूएफआई से बात नहीं की है लेकिन यह बहुत अच्छा होगा अगर महासंघ और सरकार हमारा समर्थन करें। यह पहली लीग होगी जिसका संचालन सिर्फ खिलाड़ी करेंगे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह लीग खिलाड़ियों और उनके फायदे के लिए है। हमने इसी विचार और दृष्टिकोण के साथ इसे शुरू करने की योजना बनाई है इसलिए किसी को इससे कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। यह हमारे लिए गौरव का क्षण है। हम किसी को भी इसमें शामिल होने से नहीं रोकेंगे, अगर डब्ल्यूएफआई या सरकार इसमें शामिल हो तो और भी अच्छा होगा। हमने अभी तक उनसे बात नहीं की है।’’
गीता ने कहा, ‘‘इसमें अंतरराष्ट्रीय पहलवान और कोच भी शामिल होंगे, इसलिए इससे हमारे जूनियर पहलवानों को मदद मिलेगी। उनके प्रदर्शन में सुधार आयेगा।’’ डब्ल्यूएफआई ने हालांकि कहा कि वह लीग को अपनी मंजूरी नहीं देगा। डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा, ‘‘हम इसे मंजूरी नहीं देंगे। हम अपनी प्रो कुश्ती लीग को पुनर्जीवित कर रहे हैं। उम्मीद है कि यह जल्द ही शुरू हो जायेगी। पहलवान अपनी लीग करने के लिए स्वतंत्र हैं, वे खेल को बढ़ावा दे सकते हैं, लेकिन हम इससे नहीं जुड़ेंगे।’’
गीता से जब इस लीग के प्रारूप और इसकी पुरस्कार राशि के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘ इसकी जानकारी के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। ’’ बृजभूषण के करीबी सहयोगी संजय सिंह के डब्ल्यूएफआई प्रमुख बनने के बाद कुश्ती से संन्यास लेने वाली साक्षी ने कहा कि वह इस पहल के जरिये खेल को कुछ वापस देना चाहती है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘आपके भरोसे को चुकाने का एकमात्र तरीका हमारी प्रतिभा, अनुभव, धैर्य और सफलता को खेल की सेवा में समर्पित करना है। इसलिए हम दोनों डब्ल्यूसीएसएल के गठन के लिए एक साथ आए हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘डब्ल्यूसीएसएल एक विश्व स्तरीय अंतरराष्ट्रीय लीग है जो हमारे पहलवानों को अत्यधिक प्रतिस्पर्धी, विशेषज्ञ निगरानी वाले माहौल में सर्वश्रेष्ठ समर्थन प्रणालियों के साथ दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों से मुकाबला करके विश्व स्तर पर दबदबा बनाने का कौशल और मजबूती प्रदान करेगी।’’ उन्होंने यह भी कहा कि पेरिस ओलंपिक में 57 किग्रा में कांस्य पदक जीतने वाले अमन भी ‘हमारे दृष्टिकोण को साझा करते हैं और इस यात्रा में हमारे साथ शामिल हो रहे हैं।’ साक्षी ने अमन के हवाले से कहा, ‘‘यह लीग एक बहुत ही सराहनीय पहल है जिससे भारतीय कुश्ती को काफी मदद मिलेगी और इसलिए मैं इसका हिस्सा बनना चाहता हूं और इसका पूरा समर्थन करना चाहता हूं।’’
प्रसिद्ध कुश्ती कोच महावीर फोगाट की बेटी, गीता, विनेश की चचेरी बहन है। विनेश हरियाणा विधानसभा चुनाव में जुलाना निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रही हैं। साक्षी ने कहा कि लीग का उद्देश्य देश में खेल संस्कृति का निर्माण करना है। उन्होंने कहा, ‘‘ डब्ल्यूसीएसएल कुश्ती पर केंद्रित है। यह भारतीय खेल में निरंतर उच्च प्रदर्शन की संस्कृति बनाने और हर भारतीय को खेलने की खुशी का अनुभव करने के लिए प्रेरित करेगा।