By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 23, 2017
नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सेलफोन के विकिरण से बचने का अनोखा तरीका खोजा है। उन्होंने अपने मोबाइल फोन से कॉल करने और उठाने के लिये एक हैंडसेट रिसीवर जोड़ा है। शीतकालीत सत्र की कार्यवाही में भाग लेने के लिये संसद परिसर पहुंचे मानव संसाधन विकास मंत्री को बैंगनी रंग के लैंड लाइन फोन रिसीवर का इस्तेमाल करते हुये देखा गया जो एक तार के जरिये उनके मोबाइल फोन से जुड़ा था।
वरिष्ठ मंत्री को रिसीवर का इस्तेमाल करते हुये फोन पर बात करते देख मीडियाकर्मियों का ध्यान उस तरफ गया और उन्होंने उसके जरिये बात करती उनकी तस्वीरें फटाफट खींचनी शुरू कर दीं।