शिअद नेता मनजिंदर सिंह सिरसा का दावा, UP पुलिस ने उन्हें किया गिरफ्तार, ट्वीट कर दी जानकारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 22, 2021

नयी दिल्ली। शिरोमणि अकाली दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनजिंदर सिंह सिरसा ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने पीलीभीत जिले में उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश ने इस आरोप को खारिज कर दिया कि सिरसा को गिरफ्तार किया गया। सिरसा ने पीटीआई-से फोन पर कहा कि वह उन किसानों का समर्थन करने के लिए पीलीभीत पहुंचे हैं जिन पर स्थानीय पुलिस ने दिल्ली में ट्रैक्टर रैली में शामिल होने से रोकने के लिए कथित तौर पर मामले दर्ज किये हैं। 

इसे भी पढ़ें: ट्रैक्टर रैली पर दखल देने से SC का इनकार, कहा- आप प्राधिकार हैं और आपको इससे निपटना है 

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘उत्तर प्रदेश पुलिस ने मुझे पीलीभीत के बिलासपुर में गिरफ्तार कर लिया।’’ प्रकाश ने कहा कि उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया या हिरासत में नहीं लिया गया। उन्हें बताया गया था कि वह एक प्रतिबंधित क्षेत्र में जाने का प्रयास कर रहे हैं और उन्हें वहां से लौटा दिया गया।

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार