सचिन पायलट का गहलोत पर वार, मानगढ़ रैली के बाद गुलाम नबी आजाद से कर दी मुख्यमंत्री की तुलना

By रितिका कमठान | Nov 02, 2022

राजस्थान में पार्टी के भीतर की सियासी रार एक बार फिर से उभरने लगी है। पार्टी का आंतरिक कलह थमने का नाम नहीं ले रही है। इसका ताजा उदाहरण राजस्थान में सचिन पायलट द्वारा दिए गए बयान के बाद पता चला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा साथ में मंच साझा करने के बाद राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बयान दिया है कि पीएम मोदी की तारीफ करने के बाद कहा कि ये नया अंदेशा दिखा रहा है।

 

पायलट ने हमला बोलते हुए कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मानगढ़ में अशोक गहलोत की तारीफ की है उससे काफी कुछ साफ हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारिफ करने से अंदेशा हो रहा है। बांसवाड़ा के पास मानगढ़ धाम में मानगढ़ धाम की गौरव गाथा कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अशोक गहलोत दोनों ने ही एक दूसरे की तारीफ की थी। 

उन्होंने गहलोत की तारीफ किए जाने के बाद कहा कि इससे पहले प्रधानमंत्री ने सदन में पूर्व कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद की भी तारीफ की थी। इसके बाद क्या हुआ था ये सभी को पता है। पायलट ने अशोक गहलोत की सीधे तौर पर गुलाम नबी आजाद से तुलना कर दी है। सचिन पायलट के बयान से कांग्रेस पार्टी में फिर उथल पुथल की संभावना पैदा हो गई है।

 

हाईकमान से पायलट की मांग

इसी के साथ पायलट ने हाईकमान से मांग की है कि पार्टी में हो रही घटनाओं को हल्के में नहीं लेना चाहिए। कुछ विधायकों ने पहले एक अन्य बैठक बुलाई थी, जिसे अनुशासनहीनता माना गया था। इस मामले में नोटिस भी दिए गए थे। अब उनके खिलाफ कार्रवाई भी होनी चाहिए। उन्होंने मल्लिकार्जुन खड़गे से मांग की है कि अनुशासनहीनता करने वाले सदस्यों के खिलाफ एक्शन लिया जाना चाहिए।

 

गहलोत ने की थी तारीफ

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी दुनिया भर के मुल्कों में जाते हैं, तो उन्हें कितना सम्मान मिलता है। ऐसा क्यों होता है... क्योंकि नरेंद्र मोदी जी उस देश के प्रधानमंत्री हैं जो गांधी का देश है, जहां लोकतंत्र की जड़ें मजबूत हैं, गहरी हैं।

  

पीएम मोदी ने की थी गहलोत की तारीफ 

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अशोक गहलोत को देश के वरिष्ठ मुख्यमंत्रियों में से एक बताया है।  अशोक गहलोत को उन्होंने अनुभवी राजनेता कहा था।

प्रमुख खबरें

IPL 2025: मोहम्मद शमी पर लगी करोड़ों की बोली, सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा

संभल में जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुई हिंसा पर राजनीति शुरू, Akhilesh Yadav ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप

सेहत को नुकसान पहुंचा सकती हैं ये हेल्दी वाली चीजें, नाश्ते में न करें इनका सेवन

Rishabh Pant बने आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी, LSG ने 27 करोड़ में खरीदा, तोड़ा श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड