Rishabh Pant बने आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी, LSG ने 27 करोड़ में खरीदा, तोड़ा श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड

By Kusum | Nov 24, 2024

ऋषभ पंत.... मुस्कुराइए लखनऊ में हैं। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों पर पैसों की जमकर बारिश हो रही है। वहीं आईपीएल के 17 साल के इतिहास में ऋषभ पंत अभी तक सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं। उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है। इसके साथ ही पंत ने श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड कुछ ही मिनटों में तोड़ दिया। 

 

2016 के बाद पहली बार पंत दिल्ली के अलावा किसी और टीम से खेलते हुए दिखेंगे। पंत हाल फिलहाल में शानदार फॉर्म में रहे हैं। उन्होंने पिछले साल कार एक्सीडेंट के बाद वापसी करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया। लखनऊ की टीम उन्हें कप्तान बना सकती है। 


पंत इस तरह आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा कीमत पर बिकने वाली खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में श्रेयस अय्यर को पछाड़ दिया है जो थोड़ी देर पहले ही 26.75 करोड़ रुपये में बिके थे। पंत के लिए लखनऊ और आरसीबी के बीच शुरूआत में जंग देखने मिली। पंत दो करोड़ रुपये के आधार मूल्य के साथ नीलामी में उतरे थे और कम ही समय में उनकी कीमत 10 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई थी। इस दौरान हैदराबाद भी दौड़ में शामिल हुई, लेकिन लखनऊ ने भी हार नहीं मानी।  

 

वहीं पंत के लिए हैदराबाद और लखनऊ के बीच बोली लगी। देखते ही देखते कीमत 17 करोड़ के पार पहुंच गई। हैदराबाद और लखनऊ यहां भी नहीं रुके और पंत पर बोली बढ़ती रही। आखिरी में दिल्ली ने आरटीएम का इस्तेमाल किया लेकिन बाद में लखनऊ ने पंत के लिए 17 करोड़ रुपये का प्रस्ताव दिया और दिल्ली ने अपने हाथ पीछे कर लिए। जिसके बाद 27 करोड़ की सबसे ज्यादा कीमत में लखनऊ ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया। 

प्रमुख खबरें

Squid Game 2 Netflix Release | क्या आप नेटफ्लिक्स पर स्क्विड गेम 2 मिस ​​कर रहे हैं? इसकी रिलीज़ का सही समय, प्लॉट और अन्य विवरण यहां देखें

LPG की कीमत, ईपीएस पेंशन में होने जा रहा है बड़ा बदलाव, इस दिन से बदलेंगे नियम

हेमंत सोरेन के शासन में असुरक्षित महसूस कर रहीं झारखंड की महिलाएं :पूर्णिमा साहू

Indo-china Relation in 2024: चीन के साथ संबंधों में सुधार, लेकिन अमेरिका की रिपोर्ट खड़े करती है कई सवाल, बेहद अहम रहने वाला है 2025 का साल