IPL 2025: मोहम्मद शमी पर लगी करोड़ों की बोली, सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा

By Kusum | Nov 24, 2024

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन से पहले साउदी अरब के जेद्दा में मेगा ऑक्शन में हो रहा है। वहीं इस ऑक्शन में पिछले सीजन तक गुजरात टाइटंस का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर नीलामी में पैसों की बारिश हुई है। सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 10 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ था। शमी पर अन्य फ्रेंचाइजी ने भी बोली लगाए लेकिन आखिर में बाजी हैदराबाद ने मारी। 


दूसरे सेट के पहले प्लेयर शमी पर कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स ने बोली लगाना शुरू किया। इसके बाद लखनऊ सुपर जायटंस् भी मैदान में उतरी। आखिर में सनराइजर्स हैदराबाद की एंट्री हुई। गुजरात टाइटंस ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया। ऐसे में हैदराबाद ने उन्हें 10 करोड़ रुपये में खरीद लिया। 


मोहम्मद शमी आईपीएल में अब तक 4 फ्रेंचाइजी के लिए खेल चुके हैं। आईपीएल 2013 में वह कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े थे। पहले सीजन उन्हें 3 ही मैच खेलने का मौका मिला था। आईपीएल 2014 से पहले दिल्ली डेयरडेविल्स ने शमी को साइन किया। उस सीजन शमी ने 12 मैच में 7 विकेट अपने नाम किए। अगले सीजन इंजरी के चलते शमी कोई मैच नहीं खेल पाए। आईपीएल 2018 में भी शमी को इंजरी हुई, ऐसे में फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया। 

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी