रुपया फिर टूटा, डॉलर के मुकाबले 13 पैसे कमजोर खुला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 15, 2020

मुंबई। विदेशी मुद्रा बाजार में सोमवार को कारोबार की शुरुआत में अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया 13 पैसे गिरकर 75.97 रुपये प्रति डालर पर रहा।विदेशी मुद्रा की निकासी और घरेलू शेयर बाजारों में नरमी से रुपये में शुरुआत कमजोर रही है। विदेशी मुद्रा डीलरों का कहना है कि दुनियाभर में कोविड- 19 संक्रमण के नये मामले सामने आने के बाद कारोबारियों ने जोखिम उठाना ठीक नहीं समझा। अंतरबैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में कारोबार की शुरुआत कमजोरी के साथ 75.93 रुपये प्रति डालर पर हुई।कुछ ही देर में यह और गिरकर 75.97 रुपये प्रति डालर पर आ गया।

इसे भी पढ़ें: गिरावट के साथ खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स 300 अंक से अधिक लुढ़का

पिछले कार्यदिवस के बंद के मुकाबले यह 13 पैसे नीचे आ गया। गत सप्ताहांत शुक्रवार को अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया 75.84 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था। आईएफए ग्लोबल के संस्थापक और सीईओ अभिषेक गोयनका ने कहा, ‘‘दुनियाभर में टोक्यो, बीजिंग और अमेरिका में कोरोना वायरस के नये मामले सामने आये हैं इससे निवेशकों की बाजार में जोखिम उठाने की धारणा प्रभावित हुई।’’ उन्होंने कहा कि पांच जून को समाप्त सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार आठ अरब डालर बढ़कर 500 अरब डालर के पार निकल गया है।‘‘इससे पता चलता है कि भारतीय रिजर्व बैंक देश में होने वाले विदेशी मुद्रा प्रवाह को लपकने में कितना सक्रिय है।विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ने से केन्द्रीय बैंक को विदेशी मुद्रा के बाह्य प्रवाह का सामना करने में मदद मिलेगी।

प्रमुख खबरें

जल्द होगी मोहम्मद शमी की वापसी, इस सीरीज में आ सकते हैं नजर, यहां जानें पूरी जानकारी

शंभू बॉर्डर पर एक और किसान ने की आत्महत्या, तीन सप्ताह के भीतर दूसरी घटना

Delhi Elections: AAP को वोटर्स पर BJP की नजर, 3 हजार झुग्गी-झोपड़ियों के प्रधानों से मिलेंगे अमित शाह

नजरें मिली, मुस्कुराया और फिर हाथ पर रखा हाथ, UAE प्रिंस और मरियम नवाज की वायरल तस्वीर ने पाकिस्तान में मचाया तहलका