जल्द होगी मोहम्मद शमी की वापसी, इस सीरीज में आ सकते हैं नजर, यहां जानें पूरी जानकारी

By Kusum | Jan 09, 2025

क्रिकेट फैंस मोहम्मद शमी का क्रिकेट मैदान पर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के बाद से शमी लगातार इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर चल रहे हैं। इस आईसीसी टूर्नामें भी वह चोट के साथ खेले थे। टूर्नामेंट खत्म होने के बाद उन्होंने सर्जरी जरूर करवाई, लेकिन उनकी फिटनेस को लेकर समस्या बनी रही। बीजीटी टेस्ट सीरीज में भी टीम इंडिया में उनकी कमी खली लेकिन अब फैंस का इतंजार खत्म होने वाला है। दरअसल, रिपोर्ट्स के अनुसार शमी इंग्लैंड के खिलाफ आगामी घरेलू लिमिटेड ओवर सीरीज में वापसी कर सकते हैं। इस सीरीज में वह बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी में भी अपनी जगह पक्की कर सकते हैं।

 

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, नेशनल क्रिकेट अकादमी की मेडिकल टीम शमी पर कड़ी नजर रखे हुए है। सर्जरी के बाद उनके घुटने में हल्की सी सूजन आ गई थी जिसके कारण वह हाल ही में खत्म हो गई। बीजीटी के लिए ऑस्ट्रेलिया की उड़ान नहीं भर पाए। 


बीसीसीआई की चयन समिति के सदस्यों के बड़ौदा में विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट मैचों में शामिल होने और शमी के प्रदर्शन पर भी ध्यान देने की उम्मीद है। ऐसा कहा जा रहा है कि उनकी गेंदबाजी पर कोई खास असर नहीं पड़ा है और उनके घुटने में भी कोई खास परेशानी नहीं है। शमी को टीम इंडिया में वापसी के लिए एनसीए से हरी झंडी मिलने की जरूरत है। 


प्रमुख खबरें

OnePlus 13 और OnePlus 13R भारत में हुआ लॉन्च, जानें कैमरा, बैटरी, कीमत और सभी फीचर्स

Ayodhya: प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ मनाने की तैयारी में मंदिर ट्रस्ट, तीन दिनों तक होगा भव्य आयोजन

NDA से नहीं टूटेगी एक भी पार्टी, बिहार चुनाव में जीतेंगे 225 सीटें, अटकलों के बीच चिराग पासवान का दावा

Israel-Hamas War update: संघर्ष के डेढ़ साल, 46,000 से अधिक फ़िलिस्तीनी मारे गए