रुपया शुरुआती कारोबार में छह पैसे की बढ़त के साथ 83.14 प्रति डॉलर पर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 29, 2023

विदेशी कोषों के निरंतर प्रवाह और अमेरिकी मुद्रा के कमजोर रुख के बीच रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में छह पैसे की बढ़त के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.14 पर पहुंच गया।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि घरेलू बाजार के कमजोर रुख और कच्चे तेल की कीमतों में अस्थिरता ने हालांकि भारतीय मुद्रा की बढ़त सीमित की। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.14 प्रति डॉलर पर खुला।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.12 से 83.16 के बीच कारोबार करने के बाद वह 83.14 प्रति डॉलर पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से छह पैसे की बढ़त है। रुपया बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.20 पर बंद हुआ था।

इस बीच, छह अन्य मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती का आकलन करने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 101.20 पर कारोबार कर रहा था।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ 77.49 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 4,358.99 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

प्रमुख खबरें

महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये, CM की महिला संवाद यात्रा से पहले तेजस्वी यादव का बड़ा दांव

Google का सबसे सस्ता फोन अगले साल होगा लॉन्च, लीक हो गई स्पेसिफिकेशन्स

वक्फ की जमीन, हिजाब और खाना…तो अंबेडकर को भी लेना पड़ता परमिशन… संविधान पर बहस के दौरान ऐसा क्यों बोले असदुद्दीन ओवैसी?

सांसद शशि थरूर बने फॉस्टिमा बिजनेस स्कूल के मार्गदर्शक 3.0 के चीफ गेस्ट