Rojgar Mela UP 2024: 28 नवंबर से उत्तर प्रदेश में शुरु हो रहा है रोजगार मेला, जानें किन-किन जिलों में लगेगा जॉब फेयर

By दिव्यांशी भदौरिया | Nov 21, 2024

बड़ी खुशखबरी! नौकरी की तलाश करने वाले उम्मीदवारों के लिए यूपी में जल्द ही रोजगार मेला लगने वाला है। इसमें शामिल होकर कैंडीडेट उत्तर प्रदेश के परिवहन निगम में जॉब ले सकते हैं। उत्तर प्रदेश में महाकुंभ की तैयारियों के देखते हुए परिवहन निगम को ड्राइवर की जरुरत है। इसके लिए प्रदेश में 28 नवंबर 2024 से रोजगार मेला लगेगा। इस जॉब फेयर के माध्यम से 7,188 बस चालक यानी के ड्राइवर के पद पर भर्ती होगी। आइए आपको बताते हैं रोजगार मेला कब से कब तक लगेगा।

7 हजार नौकरियों की भर्ती


उत्तर प्रदेश परिवहन निगम को बस चालक की जरुरत है। महाकुंभ की तैयारी प्रदेश मे चल रही है, जिसको लेकर काफी चुनौती भी बढ़ रही है। यूपी रोडवेज प्रशासन की तरफ से फैसला लिया गया है कि चालकों की कमी को पूरा करने के लिए यूपी के 20 जिलों रोजगार मेला का आयोजन होगा। 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक अलग-अलग जिलों में रोजगार मेला आयोजित होगा। संविदा पर 7,188 चालक रखें जाएंगे।


कहां-कहां लगेगा रोजगार मेला?


यूपी परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि परिवहन निगम की बसों के बेहतर व नियमित संचालन के लिए चालकों की कमियों को जल्द ही पूरा किया जाएगा। 28 नवंबर से लखनऊ, नोएडा, आगरा, मुरादाबाद और गोरखपुर में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। वहीं, 2 दिसंबर को गाजियाबाद, अलीगढ़, बरेली, अयोध्या और वाराणसी में लगेगा। जॉब फेयर 6 दिसंबर को मेरठ, इटावा, हरदोई, देवीपाटन व आजमगढ़ में लगेगा। 10 दिसंबर को सहारानपुर, झांसी, कानपुर, चित्रकूटधाम-बांदा और प्रयागराज में रोजगार मेले का आयोजन होगा।


रजिस्ट्रेशन कैसे करें


इच्छुक उम्मीदवार रोजगार मेलों में ड्राइवर पद पर नौकरी के लिए इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। सबसे पहले आप रोजगार मेले के स्थल पर जाएं और अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। फिर आगे की प्रक्रिया होगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जा रही है कि रोजगार मेले के लिए जाते समय अपने सभी तरह के शैक्षिक दस्तावेज और जरुरी डॉक्यूमेंट्स साथ लेकर जाएं।

प्रमुख खबरें

आप ने मुस्तफाबाद सीट से Adil Ahmed Khan को दिया टिकट, क्षेत्र में सक्रिय रहने का मिला पुरस्कार

ओबीसी कोटे पर फैसला होने के बाद महाराष्ट्र निकाय चुनाव अप्रैल 2025 तक हो सकते हैं : Bawankule

Cancer Treatment: क्या घरेलू उपचार से कैंसर को दी जा सकती है मात, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

दक्षिण अफ्रीका की नजरें पाकिस्तान को टेस्ट श्रृंखला में हराकर डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाने पर