आप ने मुस्तफाबाद सीट से Adil Ahmed Khan को दिया टिकट, क्षेत्र में सक्रिय रहने का मिला पुरस्कार

By Anoop Prajapati | Dec 25, 2024

दिल्ली की सत्ता पर पिछले 10 साल से काबिज आम आदमी पार्टी ने अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए अपने सभी प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने इस लिस्ट में मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से आदिल अहमद खान को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। दिल्ली में कुल 70 विधानसभा सीट हैं। मुस्तफाबाद विधानसभा सीट इलाके में फरवरी 2020 में दंगे हुए थे, उस समय यहां से आप पार्टी के हाजी यूनुस विधायक थे। जबकि इलाके में आप सदस्य और स्थानीय निगम पार्षद ताहिर हुसैन पर दंगा भड़काने का आरोप भी लगा है। राजनीतिक जानकारों की मानें तो आदिल पिछले कुछ समय से इलाके में काफी सक्रिय भी हैं।


आखिर कौन हैं आदिल अहमद खान?

आदिल अहमद खान आप के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हैं। उनका जन्म उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में हुआ था, उनके पिता सरकारी बैंक में मैनेजर पद से सेवानिवृत्त हुए थे। बताया जाता है कि उन्होंने अपनी कक्षा 8 तक की शिक्षा अपने गांव जोखा सलारपुर में पूरी की। इसके बाद उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अब देखना ये होगा कि क्या वे मुस्तफाबाद की जनता में आप का पुराना विश्वास जारी रख पाएंगे। बता दें फिलहाल यहां से फिलहाल भारतीय पार्टी ने अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।


कई अहम जिम्मेदारी संभाल चुके हैं आदिल

आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार आदिल इससे पहले एशिया की सबसे बड़ी थोक फल और सब्जी मंडी, एपीएमसी (एमएनआई), आज़ादपुर के अध्यक्ष रह चुके हैं। इसके अलावा भी वे गुजरात, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी के समन्वयक के रूप में काम कर चुके हैं।

प्रमुख खबरें

गोवा में बड़ा हादसा, पर्यटकों से भरी नाव पलटी, एक की मौत, 20 लोगों को बचाया गया

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोमांचक मुकाबले की संभावना, क्या रोहित करेंगे ओपनिंग, जानें किसका पलड़ा भारी

Importance of Ramcharitmanas: जानिए रामचरितमानस को लाल कपड़े में रखने की परंपरा का क्या है कारण

Arjun Kapoor के मैं सिंगल हूं कमेंट पर Malaika Arora ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा?