By अनन्या मिश्रा | Dec 25, 2024
नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया कि उनकी पत्नी की डाइट में नीम के पत्ते, हल्दी, सेब का सिरका, अनार, नींबू पानी, चुकंदर और आंवला जैसे खाद्य पदार्थ शामिल थे। सिद्धू ने बताया कि उनकी पत्नी को चीनी और कार्बोहाइड्रेट देना बंद कर दिया था। उन्होंने बताया कि वह शाम को 6 बजे खाना खाती थीं और फिर अगले दिन सुबह कुछ खाती थीं। सिद्धू ने बताया कि सख्त डाइट औऱ मेडिकल ट्रीटमेंट ने उनकी पत्नी के ठीक होने में अहम भूमिका निभाई। लेकिन क्या सच में कैंसर को हराने में घरेलू उपचार मददगार हैं।
घरेलू उपायों से कैंसर हराया जा सकता है
हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक कैंसर के इलाज के लिए सिर्फ डाइट पर निर्भर नहीं रहा जा सकता है। एक्सपर्ट ने भी नीम जैसे खाद्य पदार्थों से कैंसर का इलाज होने का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं माना है। एक्सपर्ट का मानना है कि कीमोथेरेपी, सर्जरी और रेडिएशन जैसे तरीकों से कैंसर का इलाज किया जाता है। वहीं सही डाइट लेने से इम्यूनिटी को भी बढ़ावा मिलता है और इलाज के साइड इफेक्ट्स को कम किया जा सकता है।
हेल्थ एक्सपर्ट की मानें, तो डाइट से रिकवरी करने में सहायता मिल सकती है। लेकिन यह इस गंभीर बीमारी के मानक इलाज का विकल्प नहीं हो सकती है। इसलिए इसके इलाज के लिए डॉक्टर की सलाह लेना बहुत जरूरी है। ऐसे में आपको किसी भी डाइट पर आंख बंद करके भरोसा करने से बचना चाहिए।