By Kusum | Oct 15, 2024
अगले महीने नवंबर के आखिर में भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी। जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। लेकिन इससे पहले एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, भारतीय टीम के अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी का इस सीरीज में खेलना संदिग्ध है। वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने शमी को लेकर बयान भी दिया है।
दरअसल, प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोहम्मद शी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में रोहित शर्मा ने कहा कि, ईमानदारी से कहूं तो ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए उन्हें चुनना मुश्किल है। उन्हें चोट लगी थी और उनके घुटनों में सूजन थी। इससे उनकी स्थिति थोड़ी खराब हो गई और उन्हें फिर से शुरुआत करनी पड़ी। वह डॉक्टरों और फिजियो के साथ एनसीए में हैं। हम कमजोर शमी को ऑस्ट्रेलिया नहीं ले जाना चाहते। हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह जल्द वापसी करेंगे।
जसप्रीत बुमराह को उप कप्तान बनाए जाने के बारे में बोलते हुए रोहित ने कहा कि, वह टीम के अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने बहुत ज्यादा कप्तानी नहीं की है। लेकिन मैंने उनसे जो भी चर्चा की है। वह हमेशा गेंदबाजी समूह, गेंदबाजों या मैच के दौरान किसी भी चीज के लिए तैयार रहते हैं। उनका साथ होना अच्छा है।
वहीं रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैच की टेस्ट सीरीज को लेकर कहा कि, हमारे लिए, हर टीम अलग-अलग चुनौतियां लेकर आती है। हमने उनके खिलाफ बहुत क्रिकेट खेला है और उनके खिलाड़ियों और उनकी ताकत और कमजोरियों को जानते हैं। हमारे लिए ये उद्देश्य है कि हम अपनी पिछली सीरीज से बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं।