By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 14, 2020
बगदाद। इराकी सुरक्षा अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि उत्तरी बगदाद में अमेरिकी और गठबंधन सैनिकों के ठिकानों पर रॉकेट से हमले किए गए।इसी तरह का हमला कुछ दिनों पहले हुए था जिसमें दो अमेरिकी सहित तीन सुरक्षाकर्मी मारे गए थे।
इसे भी पढ़ें: ट्रंप ने PM मोदी को बताया अपना अच्छा दोस्त, कहा- भारत में अच्छे बीते 2 दिन
अधिकारियों ने बताया कि कैंप ताजी में हुए नुकसान की जानकारी नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि करीब एक दर्जन रॉकेट ठिकाने पर दागे गए जिनमें से कुछ गठबंधन सैनिकों के आवास पर और कुछ हवाई पट्टी पर गिरे जिसका इस्तेमाल इराकी सेनाएं करती हैं। उल्लेखनीय है कि दिसंबर में इराक में मौजूद अमेरिकी सेनाओं पर हमले के बाद बुधवार को सबसे घातक हमला ताजी पर किया गया।
इसे भी पढ़ें: कैलिफोर्निया में Disney Land तो पाकिस्तान में स्कूल बंद, जानिए किस देश का क्या है हाल?
हमले में अमेरिकी ठेकेदार की मौत हुई थी और जवाबी कार्रवाई की वजह से इराक युद्ध के मुहाने पर पहुंच गया था। रॉकेट हमले के जवाब में अमेरिका ने दक्षिणी इराक में मौजूद मिलिशिया के ठिकाने पर हवाई हमले किए जिसमें पांच इराकी सुरक्षा कर्मी और नागरिक मारे गए।