आजम खान की पैरवी का ईनाम, साइकिल के सहारे राज्यसभा जाएंगे कपिल सिब्बल?

By अभिनय आकाश | May 24, 2022

आजाम खान के जेल से रिहा होते ही यूपी की फिजाओं में कयासों का बाजार गर्म हो गया है। चर्चा इस बात की भी है कि 27 महीने की रिहाई के बाद आजम खान का अगला कदम क्या होगा। क्या आजम खान शिवपाल के साथ मिलकर अखिलेश को बड़ा झटका देंगे या फिर साइकिल की सवारी जारी रखेंगे और शिवपाल के अरमानों पर पानी फेर देंगे। खबर है कि बीते दिनों शिवपाल और आजम खान की गोपनीय मीटिंग हुई है और इस दौरान दोनों के बीच आधे घंटे तक चर्चा हुई। इस बैठक में राज्यसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा सत्र को लेकर चर्चा हुई है। वैसे तो आजम खान के ओहदे को देख बीजेपी से लेकर बीएसपी तक शिवपाल से लेकर कांग्रेस तक हर कोई हाथ पांव मारने की कवायद कर रहा है। लेकिन ऐसा लगता है कि सपा के मुखिया अखिलेश यादव किसी के भी मंसूबों को पूरा नहीं होने देंगे। 

इसे भी पढ़ें: जयंत चौधरी को राज्यसभा भेजेंगे अखिलेश! चुनाव में दिखेगा नए-पुराने उम्मीदवारों का मिश्रण

सिब्बल को राज्यसभा भेजेंगे अखिलेश? 

खबर ये भी है कि अखिलेश कपिल सिब्बल के जरिए आजम खान को अपने खेमे में ला सकते हैं। बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और जाने माने वकील कपिल सिब्बल आजम खान की तरफ से अदालत में पैरवी कर रहे हैं। जानकारों की मानें तो समाजवादी पार्टी ने ही कपिल सिब्बल को इस मामले में अदालती लड़ाई लड़ने के लिए तैयार किया है। अगर सिब्बल आजम को मनाने में कामयाब हो जाते हैं तो समाजवादी पार्टी की तरफ से उन्हें इनाम के तौर पर राज्यसभा प्रत्याशी बनाया जा सकता है। वहीं सूत्रों की मानें तो सपा ने राज्यसभा उम्मीदवारी के लिए दो नाम तय कर लिए हैं। सपा की तरफ से डिंपल यादव और कपिल सिब्बल को राज्यसभा भेजेगी।  

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस ने चिंतन शिविर पार्टी के लिए किया या गांधी परिवार की साख बचाने के लिए ?

आजम खान बोले- वो उसके लायक हैं 

यूपी में, जहां 11 सीटों के लिए चुनाव होने हैं, भाजपा सात और समाजवादी पार्टी तीन जीत सकती है। सिब्बल कानूनी रूप से विभिन्न उच्च न्यायालयों और सुप्रीम कोर्ट में समाजवादी पार्टी के नेताओं के अदालती मामलों में शामिल हैं। वहीं आजम खान ने कांग्रेस नेता और सुप्रीम कोर्ट में वकील कपिल सिब्बल के राज्यसभा जाने की चर्चा को लेकर कहा कि देखिए, अगर समाजवादी पार्टी कपिल सिब्बल को राज्य सभा भेजने की बात कर रही है तो अच्छी बात है। वो उसके लायक हैं। अगर कपिल सिब्बल राज्यसभा भेजे जाएंगे तो सबसे ज्यादा अगर किसी को खुशी होगी तो वह मुझे होगी। 

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा