मंत्रालयों, विभागों से बचे हुए बजटीय आवंटन को आठ मार्च तक लौटाने का अनुरोध

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 24, 2024

वित्त मंत्रालय ने सरकार के अन्य मंत्रालयों एवं विभागों से वित्त वर्ष 2023-24 के लिए खर्च न किए गए बजटीय आवंटन को आठ मार्च तक वापस करने को कहा है। वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग ने एक कार्यालय ज्ञापन में कहा है कि चालू वित्त वर्ष के लिए अनुदान में हुई प्रत्याशित बचत को स्वीकार करने की अंतिम तिथि आठ मार्च, 2024 तय की गई है।

ज्ञापन के मुताबिक, मंत्रालयों एवं विभागों से कहा गया है कि विनियोग के हरेक खंड के तहत बचत राशि के समर्पण का विवरण एक निर्दिष्ट प्रारूप में उक्त तिथि तक वित्त मंत्रालय के बजट प्रभाग को भेजा जा सकता है।

इसके मुताबिक, मंत्रालयों/ विभागों से यह भी अनुरोध है कि वे बचत जमा करने की सूचना देते समय मूल अनुमान या वसूली के मुकाबले संबंधित अनुदान में वसूली में अधिकता या कमी, प्राप्तियों, यदि कोई हो, का विवरण भी दें।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Middle-East में नया Power Struggle शुरू हुआ, Israel और Türkiye की भिड़ंत से दुनिया हैरान

Vijay Hazare Trophy: रिंकू सिंह बने यूपी टीम के कप्तान, जानें IPL 2025 में कप्तानी करने पर क्या कहा?

सीरिया में US क्या चल रहा है कोई खतरनाक खेल? असद के देश छोड़ने के बाद अमेरिकी राजनयिकों और तहरीर अल-शाम के बीच मीटिंग

क्या इंडिया गठबंधन के सियासी चक्रब्यूह में घिर जाएंगे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी? समझिए विस्तार से