Vijay Hazare Trophy: रिंकू सिंह बने यूपी टीम के कप्तान, जानें IPL 2025 में कप्तानी करने पर क्या कहा?

By Kusum | Dec 20, 2024

21 दिसंबर यानी शनिवार से विजय हजारे ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है। वहीं यूपी टीम की कमान रिंकू सिंह संभालेंगे। वे भुवनेश्वर कुमार का स्थान लेंगे जिन्होंने पिछले हफ्ते खत्म हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की कप्तानी की थी जहां वे क्वार्टर फाइनल मुंबई में दिल्ली से हार गए थे। 


ऐसा पहली बार होगा जब रिंकू सिंह सीनियर लेवल पर किसी राज्य की टीम की कप्तानी करेंगे। इस साल की शुरुआत में उन्होंने मेरठ मावेरिक्स को यूपीटी20 लीग का खिताब दिलाया था और इसमें उन्होंने 161.54 की स्ट्राइक रेट से 9 पारियों में 210 रन बनाए थे। 


विजय हजारे ट्रॉफी के पहले मैच से पहले रिंकू सिंह ने कहा कि यूपीटी20 लीग में मेरठ मावेरिक्स की अगुवाई करना मेरे लिए बड़ा मौका था और मुझे खुशी है कि मैं अच्छा प्रदर्शन कर सका। मैंने कप्तानी का भरपूर आनंद लिया क्योंकि इससे मुझे कई चीजें सीखने का मौका मिला। मैंने यूपीटी20 लीग में गेंदबाजी में भी हाथ आजमाया। मौजूदा समय में क्रिकेट में एक पूरे पैकेज की जरूरत होती है, एक ऐसा क्रिकेटर जो बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग कर सके। अब मैं अपनी गेंदबाजी पर भी ध्यान केंद्रीत कर रहा हूं। उत्तर प्रदेश के कप्तान के तौर पर मुझे बड़ी भूमिका निभानी है और मैं इसके लिए तैयार हूं। 

 

वहीं रिंकू सिंह को यूपी टीम का कप्तान ऐसे समय में बनाया गया है जब उनकी आईपीएल टीम केकेआर कप्तानी विकल्पों पर विचार कर रही है। रिंकू सिंह साल 2018 से केकेआर टीम का हिस्सा हैं और अगले सीजन के लिए नवंबर में होने वाली नीलामी से पहले उन्हें केकेआर ने सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती और रमनदीप सिंह के साथ रिटेन किया था। रिंकू सिंह ने कहा कि मैं नए आईपीएल सीजन में केकेआर की कप्तानी के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा हूं। मैं उत्तर प्रदेश के लिए अपनी योजनाओं पर ध्यान केंद्रीत कर रहा हूं, क्योंकि मैं चाहता हूं कि मेरी टीम 2015-16 के बाद फिर से इस ट्रॉफी को हासिल करे।  

प्रमुख खबरें

शीतकालीन सत्र के दौरान स्थगन, व्यवधान के कारण बर्बाद हुए 65 घंटे, छाया रहा अडानी-सोरोस का मुद्दा

Ladli Behna Yojana: महाराष्ट्र विधानसभा ने 33,788.40 करोड़ रुपये की अनुपूरक मांगों को किया पारित, मासिक सहायता बढ़ाकर 2,100 रुपये की जाएगी

Sports Recap 2024: इस साल कोहली- रोहित सहित इन खिलाड़ियों के घर गूंजी किलकारी, विदेशी प्लेयर्स भी शामिल

अपने विवादित भाषणों के चलते अक्सर चर्चा में रहते हैं Parvesh Verma, दिल्ली दंगों में लगे थे गंभीर आरोप