क्या शिखर धवन को मिल गया दूसरा प्यार? Sophie Shine संग अपने रिलेशन को किया कन्फर्म!

By Kusum | Apr 03, 2025

पूर्व भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए हैं और एक बार फिर उन्हें प्यार हो गया है। धवन की लव अफेयर के चर्चा काफी समय से चल रहे हैं। उन्हें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान एक मिस्ट्री गर्ल के साथ स्पॉट किया गया था उस दौरान से ही उनके अफेयर के चर्चे चल रहे हैं। 

 

वहीं इन दोनों को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ग्रुप मैच में भारत के बांग्लादेश के खिलाफ मैच के साथ देखा गया  था। इन दोनों की एक-साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी, जिसमें महिला को जब करीबी से जानने की कोशिश की गई तो पता चला कि ये सोफी शाइन है जो कि आयरलैंड की हैं। अब धवन ने अपने रिलेशन पर खुलकर बात कही है। 


दरअसल, धवन ने एक शो में कहा कि हां मैं लाइफ में आगे बढ़ गया हूं। मैं ये नहीं कहूंगा कि मैं प्यार के मामले में बदकिस्मत था। बल्कि, मेरी पसंद कम अनुभव से आई थी। लेकिन अब मेरे पास अनुभव है और वह काम आएगा। ये मेरे लिए सीखने का एक मौका था। मैं हमेशा प्यार में रहता हूं। 


वहीं जब धवन से पूछा गया कि क्या वह फिर से प्यार करने के लिए तैयार हैं तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि, मैं जानता हूं कि क्रिकेट में बाउंसर से कैसे बचना है और मैं जानता हूं कि अब आप मुझ पर बाउंसर फेंक रहे हैं। लेकिन मैं पकड़ा नहीं जाऊंगा। उन्होंने मैं नाम नहीं लूंगा लेकिन एक खूबसूरत लड़की मेरी गर्लफ्रेंड है। अब आप इसका पता लगा सकते हैं। 

प्रमुख खबरें

India Tour of Bangladesh: पहली बार बांग्लादेश में टी20 सीरीज खेलेगा भारत, BCCI का ऐलान, देखें पूरी शेड्यूल

Monsoon 2025 | आईएमडी ने इस साल सामान्य से अधिक बारिश की भविष्यवाणी की, गर्मी से मिलेगी राहत?

ये है कछुओं का Marco Polo, ओडिशा से श्रीलंका और फिर पहुंचा महाराष्ट्र सिर्फ इस वजह से

Blue Origin Mission क्यों है खास? पहली बार 6 महिलाओं ने की स्पेस की सैर