चांडी की बेटी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाले अधिकारी को हटाया जाए : कांग्रेस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 01, 2023

केरल में विपक्षी दल कांग्रेस ने राज्य की वाम मोर्चा सरकार से अचु ओमन को कथित तौर पर साइबर धमकी देने वाले सचिवालय के एक पूर्व कर्मचारी के खिलाफ शुक्रवार को आपराधिक कार्यवाही शुरू करने की मांग की। अचु ओमन केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी की बेटी हैं। आगामी पुथुपल्ली उपचुनाव के मद्देनजर कांग्रेस की इस मांग को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से सचिवालय के पूर्व कर्मचारी की मानव संसाधन विकास संस्थान (आईएचआरडी) में पुनर्नियुक्ति रद्द करने और उसके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने का आग्रह किया। आईएचआरडी केरल सरकार द्वारा स्थापित एक स्वायत्त शैक्षणिक संस्थान है। बताया जाता है कि आरोपी नंदकुमार एक वामपंथी सेवा संगठन का पूर्व नेता है। विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन ने मुख्यमंत्री विजयन को लिखे पत्र में कहा कि वह चाहते हैं कि आरोपी नंदकुमार, जो वर्तमान में सेवानिवृत्ति के बाद आईएचआरडी में एक प्रशासनिक अधिकारी के रूप में काम कर रहा है, उसे जल्द से जल्द सेवा से हटा दिया जाए।

उन्होंने कहा कि अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए अचु ओमन के खिलाफ साइबर हमला कर नंदकुमार ने सेवा नियमों का उल्लंघन किया है। सतीशन ने कहा, ‘‘ सेवा नियमों के घोर उल्लंघन के लिए उन्हें सेवा से बर्खास्त किया जाना चाहिए। ’’ कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि जांचकर्ताओं ने अचु ओमन की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करने और शिकायतकर्ता का बयान दर्ज करने के अलावा अभी तक नंदकुमार से पूछताछ नहीं की है। नेता प्रतिपक्ष ने पत्र में संदेह व्यक्त किया कि क्या नंदकुमार के, सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेताओं के साथ संबंधों के चलते पुलिस ने उन्हें सुरक्षा दी। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘ नारीत्व को अपमानित करने वाले और नारी के आत्मसम्मान पर सवाल उठाने वाले अपराधी को बचाना सरकार के लिए शर्मनाक है। ’’

कांग्रेस नेता ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री अपने महिला समर्थक रुख के प्रति ईमानदार हैं, तो नंदकुमार को सेवा से बर्खास्त किया जाना चाहिए और उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाना चाहिए। जब अचु ओमन के खिलाफ नंदकुमार की ओर से फेसबुक पर की गयी कुछटिप्पणियों पर विवाद खड़ा हो गया, तो नंदकुमार ने हाल ही में सार्वजनिक रूप से माफी मांगी और स्पष्ट किया कि उनका इरादा किसी को चोट पहुंचाने या अपमान करने का नहीं था। हालांकि, अचु ने इस मामले में शिकायत की और अपमानजनक टिप्पणी के बारे में साइबर पुलिस से संपर्क किया। पुथुपल्ली में पांच सितंबर को होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर प्रचार अभियान तेज हो गया है। अचु के भाई चांडी ओमन पुथुपल्ली में कांग्रेस- यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट(यूडीएफ) के उम्मीदवार हैं।

प्रमुख खबरें

2024 TVS Apache RR310: भारत में लॉन्‍च हुई टीवीएस की ये शानदार बाइक, कीमत 2.75 लाख रुपये से शुरू

Delhi के बाद Kerala में भी मिला Monkeypox का केस, UAE से केरल लौटा शख्स पाया गया पॉजिटिव

Canada की संसद में खड़े होकर हिंदू नेता ने कह दिया कुछ ऐसा, बांग्लादेश के उड़ जाएंगे होश

IND vs BAN 1st Test Live Streaming: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट कहां और कब देखें? जानें लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी