रेखा शर्मा ने कर्नल पुष्पिंदर बाठ और उनके पुत्र पर हुए हमले की निंदा की, भगवंत मान को पत्र लिखकर की कार्रवाई की मांग

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रेस विज्ञप्ति | Mar 22, 2025

रेखा शर्मा ने कर्नल पुष्पिंदर बाठ और उनके पुत्र पर हुए हमले की निंदा की, भगवंत मान को पत्र लिखकर की कार्रवाई की मांग

राज्यसभा सांसद श्रीमती रेखा शर्मा ने पंजाब के मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान को पत्र लिखकर सेना के अधिकारी कर्नल पुष्पिंदर बाठ और उनके पुत्र पर हुए बर्बर हमले की कड़ी निंदा की है। यह घटना 13 मार्च 2025 की रात पटियाला में हुई थी, जिसमें पंजाब पुलिस के कर्मियों ने एक मामूली पार्किंग विवाद को लेकर कर्नल बाठ और उनके बेटे के साथ हिंसक मारपीट की।


सांसद रेखा शर्मा ने इस घटना को पूरे देश के लिए शर्मनाक करार देते हुए कहा कि इस जघन्य कृत्य से न केवल सेना समुदाय बल्कि पूरे राष्ट्र की भावनाओं को गहरी ठेस पहुँची है। उन्होंने कहा, "यह बेहद चिंताजनक है कि अब तक दोषियों के खिलाफ कोई ठोस कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है। केवल निलंबन पर्याप्त नहीं है। यह अपराध की गंभीरता को कम करके देखने जैसा है।"


सांसद रेखा शर्मा ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि FIR को इस तरह दर्ज किया गया है जिससे असली दोषियों को बचाने की कोशिश हो रही है और पीड़ित पक्ष को ही गलत तरीके से फंसाया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि न्याय में देरी की गई या इसे दबाने का प्रयास किया गया तो यह पूरे देश के लिए गलत संदेश होगा।


"हमारे सैनिक देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने से भी पीछे नहीं हटते। अगर देश के अंदर ही उनके साथ इस प्रकार की हिंसा होगी और उन्हें न्याय नहीं मिलेगा, तो यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण होगा। यह सरकार की नैतिक और संवैधानिक जिम्मेदारी है कि वह इस मामले में त्वरित और कठोर कार्रवाई करे।"


उन्होंने पंजाब सरकार से अपील की कि इस मामले में कोई कोताही न बरती जाए और सभी दोषियों को कानून के दायरे में लाया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

 

रेखा शर्मा ने की ये मांग

1. सभी दोषी पुलिसकर्मियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए।

2. एक निष्पक्ष और स्वतंत्र एजेंसी से मामले की जांच करवाई जाए।

3. दोषियों के खिलाफ उचित धाराओं में सख्त एफआईआर दर्ज की जाए।

4. पीड़ित परिवार को सुरक्षा दी जाए ताकि उन पर कोई दबाव न डाला जा सके। 

प्रमुख खबरें

IPL 2025: रियान पराग के लिए फैन की दिवानगी, जेल जाने तक को तैयार लेकिन सिर्फ पैर छूना चाहता है

कर्ज में डूबा पाकिस्तान.. अब दुनियाभर में हो रही फजीहत, इस बड़े टूर्नामेंट से हो गया बाहर

IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स ने हासिल की अपनी पहली जीत, राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से रौंदा, क्विंटन डिकॉक की तूफानी पारी

SRH vs LSG: राजीव गांधी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच भिड़ंत, जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का मिजाज