IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स ने हासिल की अपनी पहली जीत, राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से रौंदा, क्विंटन डिकॉक की तूफानी पारी

FacebookTwitterWhatsapp

By Kusum | Mar 26, 2025

 IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स ने हासिल की अपनी पहली जीत, राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से रौंदा, क्विंटन डिकॉक की तूफानी पारी

गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेले  गए कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबले में केकेआर की 8 विकेट से बेहतरीन जीत हुई है। आईपीएल 2025 में केकेआर ने आखिरकार अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है। टॉस गंवाकर राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 152 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में केकेआर ने 17.3 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर आसानी से चेज कर लिया। वहीं क्विंटन डिकॉक ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 61 गेंदों में 8 चौकों और 6 छक्कों कीमदद से नाबाद 97 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए डिकॉक ने तेज गति से रन जुटाए। हालांकि, मोईन अली का बल्ला नहीं चला। दोनों ने पहले विकेट के लिए 41 रनों की पार्टनरशिप की। इस दौरान माईन ने 12 गेंदों में 5 रन बनाने के बाद सातवें ओवर में अपना विकेट गंवा दिया। वहीं, कप्तान अजिंक्य रहाणे 11वें ओवर में वानिंदु हसरंगा के जाल में फंस गए। रहाणे ने 15 गेंदों में 18 रन जोड़े। इसके बाद डिकॉक ने रघुवंशी के साथ मोर्चा संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 83 रनों की अटूट साझेदारी की। केकेआर को अंतिम तीन ओवरों में 17 रनों की जरूरत थी। ऐसे में डिकॉक ने जोफ्रा आर्चर द्वारा डाले गए 18वें ओवर की शुरुआत तीन गेंदों में एक चौका और दो छक्के लगाकर केकेआर को जीत की दहलीज पार कराई। आर्चर ने एक वाइड फेंकी। 

इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने बल्लेबाी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 151 रन बटोरे। आरआर के लिए सबसे ज्यादा रन विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने बनाए। उन्होंने 28 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 33 रनों की पारी खेली। वहीं यशस्वी जायसवाल ने 24 गेंदों में 29 रनों का अहम योगदान दिया, जिसमें दो चौके और इतने ही छक्के शामिल हैं। कार्यवाहक कप्तान रियान  पराग ने 15 गेंदों में तीन छक्कों के जरिए 25 रन जुटाए। जोफ्रा आर्र 16 और संजू सैमसन 13 रन बनाकर घर लोटे। नितीश राणा (8), वानिंदु हसरंगा (4), शुभम दुबे 9 और शिमरोन हेटमायर 7 रन ही बना पाए। केकेआर के लिए वरुण चक्रवर्ती, मोईन अली, हर्षित राणा और वैभव अरोड़ा ने दो-दो विकेट झटके जबकि स्पेंसर जॉनसन को एक विकेट मिला। 

प्रमुख खबरें

RR vs CSK: राजस्थान ने आईपीएल 2025 में खोला जीत का खाता, चेन्नई सुपर किंग्स को मिली लगातार दूसरी हार

IPL 2025: विजय शंकर के नाम अनोखा रिकॉर्ड हुआ दर्ज, प्लेइंग 11 में मौका मिलते ही किया ऐसा काम

सानिया मिर्जा की बहन अनम मिर्जा की दावत ए रमजान मं गोलीबारी, जानें क्या है पूरा मामला

RR vs CSK: धोनी-अश्विन की जुगलबंदी के आगे चकमा खा गए नितीश रेड्डी, MSD की कमाल की स्टंपिंग