By Kusum | Mar 27, 2025
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के छठे मैच में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला गया। जिसे केकेआर ने 8 विकेट से जीत लिया। वहीं रॉयल्स ने लगातार अपना दूसरा मैच गंवाया है। वहीं गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले के दौरान एक फैन मैदान तक पहुंच गया और रियान पराग के पैर छूने लगा।
दरअसल, अक्सर विराट कोहली, एमएस धोनी, रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों के फैंस को मैदान में घुसते हुए देखा जाता है। फैंस अपने पसंदीदा क्रिकेटर्स के पैर छूते हैं या फिर उनके गले लगते हैं। बुधवार को रॉयल्स और केकेआर के बीच मुकाबले के दौरान भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। जहां एक फैन मैदान में घुस गया।
ये फैन रियान पराग का था, 12वें ओवर के दौरान ये घटना हुई। सबसे पहले तो फैन ने रियान के पैर छुए और बाद में रियान ने फैन कोगले लगाया। ऐसे में साफ है कि रियान पराग का कद भी लीग में बढ़ रहा है । फैन उनकी खातिर जेल की हवा तक खाने को तैयार हैं।