दस हज़ार रुपये से भी कम में लॉन्च हुआ रेडमी 9 स्मार्टफोन, जानें फीचर

By शैव्या शुक्ला | Sep 04, 2020

मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी ने हाल ही में अपना बजट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने यह फोन खासकर बजट रेंज वाले यूज़र्स को ध्यान में रख के बनाया है। यह फोन रेडमी 8 का अपग्रेडेड मॉडल है जिसकी कीमत दस हज़ार से भी कम है। टेक एक्सपर्ट का मानना है कि कंपनी जल्द ही रेडमी 9ए भी लॉन्च करेगी, जो 9 का लाइट वर्ज़न हो सकता है। इस फोन के दो वैरिएंट होंगे- पहला 4+64 जीबी और दूसरा 4+128 जीबी। फोन में शाओमी ने ऑरा एज डिजाइन पेश किया है, जिसमें बिलकुल नया ऑरेंज कलर ऑप्शन भी दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने रेडमी ईयरबड एस भी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 1,799 रुपये रखी गई है। इस हल्के व स्लीक डीज़ाइन वाले ईयरबड का प्लेबैक टाइम 12 घंट का है।  

 

यदि आप भी दस हज़ार तक में फोन खरीदने का मन बना रहें हैं तो ज़रूर नज़र डालें इस रेडमी 9 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस पर-

इसे भी पढ़ें: Moto G9 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानिय़े इस फोन की कीमत और खूबियां?

रेडमी 9 स्मार्टफोन का कैमरा-

इस नए फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी डेप्थ सेंसर मौजूद है। साथ ही फोन में फेस अनलॉक फीचर व एलईडी फ्लैश भी लगा हुआ है। सेल्फी पसंद करने वालों के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसके अलावा कैमरा में अच्छी फोटो के लिए एआई सीन डीटेक्शन, पोर्टरेट मोड और प्रो मोड जैसे कैमरा फंक्शंस दिए गए हैं।

 

रेडमी 9 के फीचर व स्पेसिफिकेशन-

रेडमी 9 स्मार्टफोन में 6.53 इंच का एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। यह फोन मीडियाटेक हीलियो जी35 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर रन करता है। आपको बता दें कि यह कंपनी का पहला फोन है जो एंड्रॉयड 10 पर आधारित एमआईयूआई 12 के साथ लॉन्च हुआ है। इस फोन के रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। रेडमी 9 स्मार्टफोन में दमदार 5000 एमएएच की बैटरी मौजूद है। साथ ही कंपनी ने दावा किया है कि यह 19 घंटे का वीडियो प्लेबैक व 147 घंटे का म्युज़िक प्लेबैक देता है। इसके अलावा फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी, वीओ वाई-फाई, वाई-फाई, जीपीएस और 3.5एमएम का हेडफोन जैक भी दिया गया है। स्टोरेज के लिए इसे माइक्रो एसडी कार्ड के ज़रिये 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: Gionee ने लांच किया 10,000 की धांसू बैटरी वाला फ़ोन, जानिए क्या है कीमत और खासियत?

रेडमी 9 के वैरिएंट व कीमत-

कंपनी ने भारत में यह फोन दो वैरिएंट में लॉन्च किया है- पहला 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज, जिसकी कीमत 8,999 रुपये है। और दूसरा वेरिएंट है 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज जिसकी कीमत 9,999 रुपये रखी गई है। ग्राहक को इस फोन के तीन कलर ऑप्शन मिलते हैं- स्पोर्टी ऑरेंज, स्काई ब्लू और कार्बन ब्लैक। बॉयर्स यह फोन 31 अगस्त से ऑनलाइन वेबसाइट अमेज़न इंडिया और शाओमी के स्टोर्स से खरीद सकते हैं।


- शैव्या शुक्ला

प्रमुख खबरें

Jammu-Kashmir: NC सांसद ने अपनी सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, PDP का मिला साथ, जानें पूरा मामला

Astrology Tips: तुलसी के पास झाड़ू रखना शुभ या अशुभ, जानिए क्या कहता है ज्योतिष शास्त्र

मां को घर में बंद करके बेटा चला गया शहर, भूख-प्यास से तड़पकर बुजुर्ग महिला की मौत

Sex with Dead Body | लाश के साथ यौन संबंध बनाना भयानक है, लेकिन बलात्कार नहीं... उच्च न्यायालय का ये फैसला आपको कर देगा हैरान