मां को घर में बंद करके बेटा चला गया शहर, भूख-प्यास से तड़पकर बुजुर्ग महिला की मौत

By रेनू तिवारी | Dec 23, 2024

भोपाल में 80 वर्षीय एक महिला की भूख-प्यास से मौत हो गई, जब उसका बेटा उसे कमरे में बंद कर अपने परिवार के साथ शहर से बाहर चला गया।पुलिस के अनुसार, यह घटना भोपाल के निशातपुरा इलाके में हुई, जहां ललिता दुबे नामक महिला अपने बेटे अरुण के साथ रहती थी। अरुण ललिता दुबे को घर में बंद कर अपनी पत्नी और बेटे के साथ उज्जैन के लिए निकल गया। बाद में अरुण ने इंदौर में रहने वाले अपने भाई अजय को फोन कर बताया कि वह अपने परिवार के साथ उज्जैन के लिए निकल गया है।

इसे भी पढ़ें: Sex with Dead Body | 'लाश के साथ यौन संबंध बनाना भयानक है, लेकिन बलात्कार नहीं...' उच्च न्यायालय का ये फैसला आपको कर देगा हैरान

 


ललिता दुबे की हालत का पता चलने पर अजय ने भोपाल में अपने एक दोस्त को उसकी जांच करने के लिए बुलाया। जब उसका दोस्त घर पहुंचा, तो उसने बुजुर्ग महिला को मृत पाया। घटना की सूचना मिलने पर भोपाल पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जिसमें मौत का कारण "भूख और पानी की कमी" बताया गया।

इसे भी पढ़ें: विदेश ट्रिप के दौरान हो गए बीमार, तो ऐसे मिलेगी सस्ती मेडिकल सुविधाएं, इन बातों का रखें ध्यान

 


अजय की शिकायत मिलने के बाद आरोपी बेटे अरुण के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 105 के तहत गैर इरादतन हत्या और माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण एवं कल्याण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले पर बात करते हुए भोपाल पुलिस के इंस्पेक्टर रूपेश दुबे ने कहा, "पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि ललिता दुबे की मौत भूख से हुई है।

 

बीमारी के कारण वह खाने या दवा लेने के लिए बिस्तर से उठ नहीं पाई और उसने 24 घंटे तक पानी भी नहीं पिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद उसके बेटे अरुण के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण एवं कल्याण अधिनियम की धारा 105 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।"

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा