पार्टी नेता के खिलाफ बोलने पर धमकी भरा फोन आया: Trinamool MLA

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 12, 2024

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता और विधायक मदन मित्रा ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि गिरफ्तार पार्टी नेता जयंत सिंह के खिलाफ बोलने पर उन्हें धमकी भरा फोन आया।

इससे एक दिन पहले पार्टी सांसद सौगत रॉय ने भी इसी तरह के धमकी भरे फोन आने की शिकायत की थी। रॉय ने बुधवार को दावा किया कि उन्हें एक फोन कॉल आया जिसमें फोन करने वाले ने धमकी दी कि अगर सिंह को जल्द रिहा नहीं किया गया तो वह उन्हें जान से मार देगा।

मित्रा ने एक समाचार चैनल से कहा, बुधवार देर रात मुझे एक अनजान नंबर से फोन आया। उस व्यक्ति ने धमकी दी कि अगर मैंने सिंह और उनके गिरोह के खिलाफ बोलना बंद नहीं किया तो मुझे गोली मार दी जाएगी।

टीएमसी नेता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के अरियादाह में टीएमसी नेता सिंह 30 जून को हुई भीड़ हिंसा की घटना में मुख्य संदिग्ध हैं और उन्हें पिछले सप्ताह पुलिस ने गिरफ्तार किया था। सिंह को 30 जून को एक कॉलेज छात्र और उसकी मां पर हमला करने के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था।

प्रमुख खबरें

Women Health Care: कितने महीनों तक बच्चे के लिए ब्रेस्टफीडिंग है जरूरी, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Kejriwal के इस्तीफे से पहले LG करेंगे बड़ा गेम! दिल्ली में लगेगा राष्ट्रपति शासन?

Delhi का अगला सीएम कौन? वरिष्ठ नेताओं के साथ केजरीवाल की वन-टू-वन चर्चा, कल विधायक दल की बैठक

कोलकाता: CM ममता बनर्जी और डॉक्टरों के बीच बैठक, क्या है पंचसूत्रीय मांग